ताजा खबरसीकर

पुलिस प्रशासन चाईनिज मांझे की ब्रिकी करने वाले बडे व्यापारियों, विक्रेताओं के विरूद्ध छापामार कार्यवाही करे -जिला कलेक्टर

साथ ही नवलगढ़ रोड़, पिपराली रोड़ पर कोचिंग संस्थानों के आस—पास मादक पदार्थों की बिक्री करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करना सुनिश्चित करें

जिला कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समीक्षा बैठक

सीकर, जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। जिला कलेक्टर ने बैठक में पुलिस प्रशासन को चाईनिज मांझे की ब्रिकी करने वाले बड़े व्यापारियों, विक्रेताओं के विरूद्ध छापामार कार्यवाही करने के साथ ही नवलगढ़ रोड़, पिपराली रोड़ पर कोचिंग संस्थानों के आस—पास मादक पदार्थों की बिक्री करने वालों के विरूद्ध टीम गठित कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रधानमंत्री कार्यालय,मुख्यमंत्री कार्यालय,केन्द्र व राज्य मानवाधिकार आयोग, लोकायुक्त, पिंक लेटर के प्रकरणों का तत्काल निस्तारण करने के साथ ही समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों,उपखण्ड अधिकारियों को मकर सक्रांति के अवसर पर चाईनिज मांझे से होने वाली घटनाओं पर सूचना मिलने पर अलर्ट मोड पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर शर्मा ने बैठक में संबंधित विभागीय अधिकारियों को संपर्क पोर्टल पर निस्तारण की अवधि तथा गुणवत्ता के अनुसार समीक्षा करते हुए न्यून प्रगति वाले विभागों को अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिए साथ ही समस्त विभागों को सम्पर्क पोर्टल, ई—फाइलिंग में 10 घण्टे से अधिक का समय आने वाले नगर परिषद, ड्रग कन्ट्रोलर, वाटरशैड, पीएचईडी, विद्युत विभाग के अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने कहा कि जिला स्तरीय अधिकारी, ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के सम्पर्क पोर्टल के प्रकरणों की सघन मोनिटरिंग करें।
जिला कलेक्टर शर्मा ने आयुक्त नगर परिषद को शहरी क्षेत्र में तथा जिला परिषद के मुख्यकार्यकारी अधिकारी को ग्रामीण क्षेत्रों में नकारा पड़े बोरवेल को बंद करवाने के संबंध में संबंधित अधिकारियों से प्रमाण पत्र प्राप्त कर उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर परिषद को अरबन हाट में शेष कार्य पूर्ण करवाने के निर्देश दिए ताकि लोग खरीददारी करेंगे तो उद्योग विभाग को राजस्व आय की वृद्धि होगी।

उन्होंने विद्युत विभाग को विद्युत के ढीले तारों को ठीक करवाने, सार्वजनिक निर्माण विभाग को खाटूश्यामजी में सांवलपुरा, चौमूं पुरोहितान में सड़क की चौड़ाईकरण बढ़ाई जाने, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को शुद्ध के लिए युद्ध अभियान में प्रभावी कार्यवाही करने, टीबी की मासिक बैठक आयोजित करने, सड़क सुरक्षा माह के दौरान वाहन चालकों के नेत्र जांच शिविर में उनकी शुगर, डायबिटीज, बीपी की जांच करवाने, श्रम विभाग को जिले में घुमन्तु, बंधुवा मजदूरों के संबंध में शिकायत प्राप्त होने पर उसे ट्रेस कर बंधुवा मजदूरों को मुक्त करवाने के संबंध में त्वरित कार्यवाही करने, शिक्षा विभाग को जिले के प्रत्येक उपखण्ड के विद्यालयवार अपार आईडी बनाने की प्रगति की जानकारी ली और इस कार्य में तेजी लाने तथा अपार आईडी बनाने के कार्य की नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार ने परिवहन विभाग की समीक्षा करते हुए सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जागरूकता कार्यक्रमों की जानकारी ली तथा कार्यक्रमों का वृहद स्तर पर प्रचार—प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कृषि आरएसआरडीसी,उद्योग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, रोजगार विभाग, खेल विभाग, परिवहन, पर्यटन विभागों को मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं में टेन्डर प्रक्रिया शुरू करवाकर कार्यादेश शीघ्र जारी करने के निर्देश दिये। बैठक में एडीएम शहर भावना शर्मा, जिला परिषद के सीईओ राजपाल यादव, यूआईटी सचिव जगदीश प्रसाद गौड़ सहित बैठक से जुडे संबंधित विभागीय अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

Related Articles

Back to top button