चूरू, राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद अध्यक्ष एवं सादुलपुर विधायक कृष्णा पूनियां ने शनिवार सुबह जिला मुख्यालय स्थित डीबी अस्पताल पहुंचकर ट्रोमा सेंटर और आईसीयू वार्ड में ठिमाऊ छोटी में मारपीट में घायल हुए लोगों से मिलकर कुशलक्षेम पूछी तथा अस्पताल का निरीक्षण किया। पूनियां ने ट्रोमा सेंटर में प्रकाश, रामसिंह और जगदीश तथा सर्जिकल वार्ड में इन्द्र, राजेश और बलकेश सहित अन्य मरीजों से कुशलक्षेम पूछते हुए स्वास्थ्य लाभ की कामना की। इस दौरान मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने परिषद अध्यक्ष एवं विधायक कृष्णा पूनियां से मिलकर अपनी समस्याएं बताई तथा अस्पताल सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. संदीप कुल्हरी ने पूनियां को अस्पताल की समस्याओं से अवगत करवाया जिस पर पूनियां ने सकारात्मक आश्वासन दिया। इस मौके पर विकास मील, हेमंत सैनी, आसिफ खान सहित अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।