बगड़, ज्योति विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह आयोजित किया गया। विदाई समारोह के इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी अर्जुन दास जी महाराज दादू द्वारा, प्रोफेसर विनोद शर्मा गौतम क्लासेस देहरादून, सुभाष पूनिया सहित अतिथि गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में संस्था प्रबंधक चिरंजीलाल सैनी एवं संस्था प्रधानाचार्य किरण सैनी ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक नृत्य एवं गायन की प्रस्तुतियां प्रस्तुत की। 12वीं वाणिज्य की छात्रा रोनक शर्मा ने भाषण के द्वारा स्कूल की उपलब्धियों से अवगत करवाते हुए समस्त समस्त विद्यालय परिसर की सराहना की। इस दौरान महामंडलेश्वर स्वामी अर्जुन दास जी महाराज ने विद्यार्थी जीवन में गुरु की महिमा बताते हुए विद्यार्थियों को अपने जीवन में संस्था एवं सरलता के साथ आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित किया कार्यक्रम के अंत में संस्था प्रबंधक चिरंजीलाल सैनी ने बताया कि बारहवीं कक्षा के बाद विद्यार्थियों को अपनी कोचिंग क्लासेस लेने के लिए सीकर या जयपुर जाना पड़ता है इसके लिए ज्योति विद्यापीठ स्कूल गौतम क्लासेस देहरादून से टाईअप कर बगड़ में ही जेईई एवं नीट कोचिंग क्लासेस की शुरुआत करने जा रहा है जिसकी काउंसलिंग 16 अप्रैल 2023 को ज्योति विद्यापीठ स्कूल परिसर में प्रोफेसर विनोद शर्मा गौतम क्लासेस देहरादून एवं उनकी टीम के द्वारा की जाएगी। कक्षा 12वीं वाणिज्य की छात्रा रौनक शर्मा मिस फेरवेल एवं कक्षा बारहवीं विज्ञान का छात्र साहिल कुमार मास्टर फेरवेल रहा। निर्णायक गण की भूमिका अंग्रेजी प्राध्यापक अनुराग स्वामी एवं ज्योग्राफी प्राध्यापिका कुसुम लता ने निभाई।