राजस्थान मेघवाल परिषद् के प्रदेशाध्यक्ष कानाराम कांटीवाल मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में होंगे शामिल
झुंझुनू, चिड़ावा रोड पिलानी में रतनलाल मेघवाल के फार्म हाउस पर सामाजिक कार्यकर्ता हंसराज देवरोड़़ की अध्यक्षता में मूर्ति अनावरण कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न हुई। बैठक में कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई। राजस्थान मेघवाल परिषद के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मपाल गाँधी ने बताया की खेड़ला निवासी रतनलाल मेघवाल के पुत्र धर्मेंद्र दुबोरिया की गत वर्ष अल्पआयु में मृत्यु हो गई। पुत्र की मृत्यु के साथ ही रतनलाल की दुनिया खत्म हो गई क्योंकि रतनलाल मेघवाल के एक ही पुत्र था। रतनलाल मेघवाल ने साहस का परिचय देते हुए पुत्र के नाम एक संस्था गठित कर समाज हित में कार्य करने का निर्णय लिया। इसी क्रम में सबसे पहले चिड़ावा रोड़ पर पिलानी में डॉ. भीमराव अंबेडकर और दिवंगत धर्मेंद्र दुबोरिया की मूर्ति लगाई जा रही है। मूर्ति का अनावरण 31 दिसंबर 2021 शुक्रवार, प्रातः 10:30 बजे होगा। धर्मपाल बौद्ध की अध्यक्षता में होने वाले मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समता सैनिक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उम्मेद सिंह गौतम, राजस्थान मेघवाल परिषद के प्रदेश अध्यक्ष कानाराम कांटीवाल, भंते कश्यपानन्द फुलेरा, चिड़ावा पंचायत समिति के पूर्व प्रधान कैलाश मेघवाल, बी.डी. सुजात राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिल्ली, रघुनाथ बौद्ध राष्ट्रीय महासचिव जयपुर, पूर्व चेयरमैन होशियार सिंह, पिलानी पंचायत समिति प्रधान बिरमा देवी, पूर्व सरपंच नरेंद्र खेड़ला, ओमप्रकाश सुनियां, मातुराम वर्मा, संयोजक एडवोकेट हजारीलाल सुनियां आदि अन्य अतिथि कार्यक्रम भाग लेंगे। मूर्ति अनावरण कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। बैठक में रतन लाल मेघवाल, हंसराज मेघवाल, धर्मपाल गांधी, ओमप्रकाश सुनियां, कमल आलड़िया, मंजू देवी, प्रियंका मेघवाल, सतवीर खेड़ला, बिहारी मेघवाल, सुभाष गारिंडा, मनोकामना शास्त्री, रामविलास प्रोफेसर, नरेंद्र झेरली, सूरजभान काजला, राहुल जांगिड़, अंकित काजला, मोहनलाल, सोमवीर खेड़ला, रमेश पिलानी, बलराम, श्रवण खेड़ला, आदि अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।