चिकित्साताजा खबरसीकर

नि:शुल्क लेंस प्रत्यारोपण शिविर आयोजित

Avertisement

लायंस क्लब सीकर व लियो क्लब सीकर ने

सीकर, सांवली स्थित कल्याण आरोग्य सदन अस्पताल में आज लायंस क्लब सीकर व लियो क्लब सीकर,अंधता निवारण समिति एवं कल्याण आरोग्य सदन के संयुक्त तत्वाधान में लेंस प्रत्यारोपण शिविर लगाया गया। सचिव लॉयन राजीव लोचन शर्मा ने बताया कि शिविर का 260 मरीजों ने लाभ उठाया एवं 65 मरीजों का निःशुल्क लेंस प्रत्यारोपण का आपरेशन किया गया।कार्यक्रम संयोजक लियो सज्जन अग्रवाल व लॉयन सुभाष बूबना ने बताया कि शिविर में पुरोहित आई हॉस्पिटल जयपुर के डॉक्टर अविनाश पुरोहित की देख रेख में हुआ एवं शिविर में मरीजों का एक रात ठहरने,खाने की नि:शुल्क व्यवस्था की गई व साथ ही आगामी 30 जनवरी 2022 को भी लेंस प्रत्यारोपण शिविर लगाया जाएगा|जिसमें मरीजों का चेकअप व निःशुल्क मोतियाबिंद के ऑपरेशन किए जाएंगे|रीजन चेयरपर्सन लॉयन अलका शर्मा व कल्याण आरोग्य सदन सावली सदस्यों ने लायंस क्लब सीकर व लियो क्लब सीकर द्वारा आयोजित कैंप के लिए भूरी भूरी प्रशंसा व आगे भी कैंप लगाने के लिए आग्रह किया। इस दौरान कार्यक्रम में मल्टीपल डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट लियो अनीश खान,प्रांतीय अध्यक्ष लियो अखिलेश कौशिक,जॉन चेयरपर्सन अशोक शर्मा,लायंस क्लब सीकर अध्यक्ष लॉयन सचिन अग्रवाल,लियो क्लब अध्यक्ष लियो स्नेहा खेतान,लॉयन डॉक्टर बी एल खंडेलवाल ,लॉयन डॉक्टर जे.पी. गोयल,लायन प्रहलाद राय टांक, लायन विनोद अग्रवाल,लायन आशीष चौधरी, लियो राहुल पारी, लियो चेतना सोनी,लियो नीरज अग्रवाल,लियो रोहन अग्रवाल,लियो प्रियंका शर्मा,लियो जीतेन्द्र खेतान,लॉयन मोहम्मद सलीम,लॉयन गणेश अग्रवाल, लॉयन पवन शराफ‌‌,पराग अग्रवाल आदि सदस्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button