राजस्थान मेघवाल परिषद् ने किया प्रतिमा लगवाने वाले भामाशाह रतनलाल मेघवाल का सम्मान
पिलानी, रतनलाल मेघवाल फार्म हाउस खेड़ला, चिड़ावा रोड़ पिलानी में दिवंगत युवा धर्मेंद्र दुबोरिया और डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया गया। धर्मपाल बौद्ध की अध्यक्षता में हुए प्रतिमा अनावरण समारोह में मुख्य अतिथि समता सैनिक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उम्मेद सिंह, अति विशिष्ट अतिथि राजस्थान मेघवाल परिषद् के प्रदेशाध्यक्ष कानाराम कांटीवाल, विशिष्ट अतिथि भंते कश्यपानन्द फुलेरा, पिलानी नगरपालिका के चेयरमैन हीरालाल नायक, चिड़ावा पंचायत समिति के पूर्व प्रधान कैलाश मेघवाल, भंते प्रज्ञा सागर सूरतगढ़, पिलानी पंचायत समिति प्रधान बिरमा देवी, संदीप रायला, पूर्व चेयरमैन होशियार सिंह, पूर्व सरपंच नरेंद्र मंडाड़ खेड़ला, रघुनाथ बौद्ध जयपुर, बी.डी सुजात दिल्ली, एडवोकेट हजारीलाल सुनियां, मातुराम वर्मा, ओमप्रकाश सुनियां, पूर्णमल मेघवाल झेरली, मनीराम देवरोड़ आदि अन्य लोग अतिथि के रूप में मौजूद रहे। भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर व धर्मेंद्र दुबोरिया की प्रतिमा स्थापित करने पर दिवंगत युवा धर्मेंद्र दुबोरिया के माता-पिता भामाशाह रतनलाल मेघवाल और मंजू देवी का राजस्थान मेघवाल परिषद् की ओर से प्रदेशाध्यक्ष कानाराम कांटीवाल, हंसराज देवरोड़, राजेंद्र कुमार, धर्मपाल गांधी, महेंद्र नारनोलिया, इन्द्र सिंह शिल्ला, नरेश मेघवाल खेड़ला, भंवर नारनोलिया आदि ने साफा व शॉल ओढ़ाकर और मोमेंटो भेंट कर स्वागत किया। राजस्थान मेघवाल परिषद के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मपाल गाँधी ने बताया कि खेड़ला निवासी रतनलाल मेघवाल के एक ही पुत्र था, जिसकी गत वर्ष अल्पआयु में मृत्यु हो गई। रतनलाल मेघवाल ने साहसिक निर्णय लेते हुए अपने पुत्र धर्मेंद्र दुबोरिया की प्रथम पुण्यतिथि पर प्रतिमा स्थापित करने का निर्णय लिया और साथ में डॉ. भीमराव अंबेडकर की भी प्रतिमा लगाने का फैसला किया। आज 31 दिसंबर 2021 को चिड़ावा रोड पिलानी में दोनों प्रतिमाओं का अनावरण किया गया। धर्मपाल बौद्ध, उम्मेद सिंह गौतम, कानाराम कांटीवाल, भंते कश्यपानन्द, भंते प्रज्ञा सागर आदि अन्य वक्ताओं ने डॉ. अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए सभा को संबोधित किया।
इस मौके पर प्रोफेसर जयलाल सिंह, सत्यनारायण गर्वा, एडवोकेट नरेश कुमार शर्मा, किशनलाल कालिया, एडवोकेट मंजू बौद्ध, कमल आलड़िया, एडवोकेट सोमवीर शिल्ला, हंसराज देवरोड़, सुरेंद्र भाटिया, पूर्व सरपंच रामनिवास नरहड़, संदीप रायला, पिलानी प्रधान बिरमा देवी, सुनीता छिछोलिया, प्रियंका मेघवाल, रामस्वरूप आसलवासिया, पूर्व पंचायत समिति सदस्य नरेश खेड़ला, होशियार सिंह गोविंदसिंह का बास, रामानंद आर्य, महेन्द्र नारनोलिया, राजेंद्र कुमार, जगदीश लोरानियां, कमल दुधवा, आनंद सुजड़ोला, मास्टर चेतराम लिखवा, सज्जन महरिया, महेंद्र कालीपहाड़ी, बुधराम कॉरपेंटर, हरिराम महरिया आदि अन्य लोग मौजूद रहे। मंच का संचालन एडवोकेट हजारीलाल सुनियां ने किया।