चुरूताजा खबरपरेशानीवीडियो

Viedo News – सड़कों पर उतरे व्यापारी, इस बार कारण बना कपड़ा…..

कपड़े पर जीएसटी बढ़ाने का किया व्यापारियों ने विरोध

12 प्रतिशत जीएसटी करने के विरोध में विभिन्न व्यापार संघों के पदाधिकारी सड़क पर आ गए

प्रधानमंत्री व कपड़ा मंत्री के नाम कपड़ा व्यापार संघ, फुटवियर संघ एवं रेडिमेड होजियारी संघ ने अलग-अलग ज्ञापन दिए

रतनगढ़,[ सुभाष प्रजापत ] कपड़े पर पांच प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत जीएसटी करने के विरोध में विभिन्न व्यापार संघों के पदाधिकारी सड़क पर आ गए। व्यापारी घंटाघर के पास एकत्रित हुए तथा वहां से जुलूस के रूप में उपखंड मुख्यालय पहुंचे, जहां पर प्रधानमंत्री व कपड़ा मंत्री के नाम कपड़ा व्यापार संघ, फुटवियर संघ एवं रेडिमेड होजियारी संघ ने अलग-अलग ज्ञापन दिए। ज्ञापनों में उल्लेख किया गया है कि एक जनवरी से कपड़े पर जीएसटी को पांच प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत निर्धारित की गई है, जो पूर्णरूप से अव्यवहारिक है। कपड़ा व्यापार पिछले दो साल से कोरोना के कारण ठप्प है, ऐसे में सरकार कपड़ा व्यापार को सहायता देने की जगह उस पर और अधिक कर निर्धारण कर दिया, जो दुखद है। सरकार के इस निर्णय से कपड़ा व्यापार प्रभावित होगा। ज्ञापन में मांग की है कि जीएसटी दर को पांच प्रतिशत ही रखा जाए। इस मौके पर कपड़ा व्यापार संघ के अध्यक्ष कालूराम धर्ड, फुटवियर संघ के अध्यक्ष निरंजन ताम्रायत, रेडिमेड व होजियारी संघ के अध्यक्ष महेंद्र इंदौरिया, व्यापारी मोहन सिंधी, जगमोहन धर्ड, राजेश भावनानी, गंगाराम सिंधी, विकास रैगर, प्रेम सिंधी, लालचंद रांकावत, अजित महर्षि, कमल कटारिया, जयकिशन डामा सहित कई लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button