झुंझुनूताजा खबर

स्टेप बाय स्टेप डांस एकेडमी में समर कैंप का आयोजन

झुंझुनू में

जिला मुख्यालय के मोदी टावर बेसमेंट में स्थित ‘द टेलेंट हंट स्टेप बाय स्टेप’ डांस एकेडमी में आज बुधवार शाम सुपर समर कैम्प समापन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें हर उम्र के स्टूडेंट्स से लेकर बड़ो ने डांस प्रस्तुति दी। समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में पार्षद सुमन अग्रवाल थी। कार्यक्रम में सपना रानासरिया, भावना शर्मा, किरण अग्रवाल, संगीता पाटोदिया ने प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया एंव आशीर्वाद दिया । कार्यक्रम सयोजक के रूप में डांस टीचर सूरज ने व्यस्त जीवन में डांस एंव म्यूजिक का महत्व बताया। संगीत के टीचर रमज़ान रिज़वी ने अपने छात्रों के साथ प्रस्तुति दी एंव टायक्वोंडो के टीचर संपत के छात्रों ने दांवपेंच दिखाए। इस मौके पर नीरू जांगिड़, ममता शर्मा, कमल कागड़ा, मनीष सैनी, रेहान आदि ने सहयोग किया। डांस एकेडमी के संयोजक सूरज ने बताया कि गर्मियों की छुट्टियों के मध्यनजर स्टूडेंट्स की आवक बढ़ गई है। अभिभावक न केवल बच्चों को बल्कि खुद भी डांस, योगा और म्यूजिक सीखने आ रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button