बगड़, आज बगड़ कस्बे में स्थित ज्योती विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक दिवसीय विधार्थी प्रशिक्षण सेमिनार का अयोजन हुआ। गुजरात से आई मुख्य वक्ता, मोटिवेशनल स्पीकर, पैरेंट कोच, स्टोरी टेलर, ब्लोगर व पॉडकास्टर् ज्योती सिंह इस सेमिनार में शरीक हुई। सिंह ने कक्षा 9-11 तक के विद्यार्थियों को लिए उड़ान शीर्षक से बच्चों को प्रेरक वक्तव्य दिया तथा कक्षा 10-12 के बच्चों को एक नई सोच शीर्षक से बच्चों को प्रेरक वक्तव्य दिया। अंत में संस्थान के प्रबंधक चिरंजी लाल सैनी ने सिंह का आभार व्यक्त किया तथा साल में कम से कम दो बार ऐसे सेमिनार में आने के लिए आग्रह किया।