झुंझुनूताजा खबर

पिलानी स्थित CEERI की प्रयोगशाला से नागरिकों की स्वास्थ्य सुरक्षा की मांग

पर्यावरण और जलवायु के लिए बताया विभिन्न हजार्ड्स केमिकल्स को धीमा जहर

झुंझुनू, आज सनातन युवा सनातन हिंदू वाहिनी के पदाधिकारियों विजय हरि ओम, प्रवीण कुमार शर्मा , पवन, मुकेश, पंकज सोनी एवं संगठन के अन्य सदस्यों ने जिला कलेक्ट्रेट झुंझुनू पर जाकर पर्यावरण, नागरिक सुरक्षा तथा जन स्वास्थ्य संबंधित एक ज्ञापन अतिरिक्त जिला कलेक्टर को दिया। अपने छह सूत्रीय मांग पत्र को देते हुए उन्होंने जिला कलेक्टर से यह आग्रह किया है कि पिलानी स्थित सीएसआईआर की प्रयोगशाला CEERI में खतरनाक अपशिष्ट पदार्थ एवं खतरनाक केमिकल्स से बढ़ते हुए खतरे से समाज एवं नागरिकों की सुरक्षा करें। पिलानी स्थित प्रयोगशाला सीएसआईआर सीरी पिलानी में पिछले 10-15 सालों से खतरनाक अपशिष्ट पदार्थों का केंद्रीय पोलूशन कंट्रोल बोर्ड के नियमों के तहत सही कार्य प्रणाली से डिस्पोजल नहीं हो रहा है। इसके उपरांत राष्ट्रीय ग्रीन कोर्ट नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के द्वारा दिए गए निर्णयों की विलंब करके अवमानना भी की जा रही है। यह जन स्वास्थ्य का विषय अति गंभीर है जिससे कि पर्यावरण और जलवायु में धीमा जहर केंद्रीय प्रयोगशाला CEERI के विभिन्न हजार्ड्स केमिकल्स के प्रॉपर डिस्पोजल नहीं होने से फैल रहा है।

Related Articles

Back to top button