झुन्झुनूं, स्थानीय न्यू राजस्थान पब्लिक स्कूल में ड्राइंग व पेंटिंग प्रतियोगिता करवाई गई। सीनियर ग्रुप मे नेचुरल सीनरी की थीम में सोमेश पुत्र प्रदीप ने प्रथम स्थान, अर्णव पुत्र देवेन्द्र ने द्वितीय व हीना पुत्री दलीप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर ग्रुप में माई फेवरेट कार्टून की थीम में खुशी पुत्री संजीव ने प्रथम स्थान, फायजा पुत्री इलियास ने द्वितीय स्थान एवं असाईश पुत्री सरफराज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। किड्स ग्रुप मे फिल द कलर थीम में अनुष्का पुत्री रोहिताश्व ने प्रथम स्थान, आरव पुत्र अशोक ने द्वितीय स्थान व हंशिक पुत्र दिनेश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए संस्था संरक्षिका विनोद ढूकिया ने कहा कि अपनी अभिव्यक्ति को रंगों के माध्यम से दर्शाना आसान नहीं होता लेकिन इन विद्यार्थियों ने अपनी असीम् प्रतिभा से इसे दर्शनीय बना दिया एवं उन्होंने अन्य प्रतिभागियों को भी प्रोत्साहित करते हुए और आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. शिखा सहाय एवं स्टाफ सदस्य मौजूद थे।