30 जुलाई को सीकर में आयोजित होगी वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2022
परीक्षा केंद्र अधीक्षक और आब्जर्वर्स को दिया गया प्रशिक्षण
जिले में कुल 45 परीक्षा केंद्र स्थापित
सीकर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को 30 जुलाई को सीकर में आयोजित होने वाली वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022 की तैयारियों के संबंध में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर कुमार ने कहा कि संबंधित अधिकारी 30 जुलाई को आयोजित होने वाली वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2022 के संबंध में आरपीएससी द्वारा जारी दिशा निर्देशों की सख्ती से पालना की जाए। उन्होंने कहा कि सभी परीक्षा केंद्र अधीक्षक और आब्जरवर्स सुनिश्चित कर लें की परीक्षा शुरू होने से 1 घंटे पहले विद्यार्थी परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाएं तथा इसके बाद नियमानुसार किसी को भी प्रवेश न दिया जाए।
एडीएम राकेश कुमार ने निर्देश दिये कि यह सुनिश्चित किया जाए की जिन कर्मचारियों की ड्यूटी परीक्षा केंद्र पर लगी है वे समय पर केंद्र पर पहुंच जाए। परीक्षा केंद्र पर कर्मचारियों सहित किसी को भी स्मार्ट फोन अंदर ले जाने की अनुमति नही होगी। दिव्यांगजनों को नियमानुसार अतिरिक्त समय दिया जाए। इस दौरान फ्लाइंग स्क्वाड सक्रिय रहेगा। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा के सीकर में पूर्ण पारदर्शिता से आयोजित कराने के लिए जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 01572—251008 है, जो 28 जुलाई से 29 जुलाई 2023 तक प्रात: 10 बजे से सायं 5 बजे तक तथा 30 जुलाई 2023 को प्रात: 8 बजे से परीक्षा समाप्ति के पश्चात परीक्षा सामग्री जमा होने तक कार्यरत रहेगा। जिले में कुल 45 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं।
डीईओ सेकेंडरी शीशराम कुलहरी, डिप्टी कोऑर्डिनेटर मुनेश कुमार शर्मा, हेमेंद्र सिंह ने प्रशिक्षण में आए परीक्षा केंद्र अधीक्षक और आब्जर्वर्स को परीक्षा आयोजन से संबंधित आरपीएससी द्वारा जारी दिशा—निर्देशों के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान एसडीएम सीकर जय कौशिक, डीएसओ कपिल उपाध्याय, प्रिंसिपल चंद्र प्रकाश महर्षि, सहायक निदेशक शिक्षा विभाग राकेश गढ़वाल सहित परीक्षा केंद्र अधीक्षक और आब्जर्वर्स प्रशिक्षण में उपस्थित रहे।