ताजा खबरशेष प्रदेश

60 लाख के घोटाले में मुकदमा दर्ज करवाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौपा

छानिबड़ी सहकारी समिति के

भादरा (सत्यनारायण भाकर) छानिबड़ी सहकारी समिति में हुए बहुचर्चित भ्रष्टाचार के मामलों में छानिबड़ी के सामाजिक कार्यकर्ता अंजनी बंसल ने नायब तहसीलदार छानी बड़ी के मार्फ़त मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में निष्पक्ष जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने की मांग की हैं। अंजनी बंसल ने बताया कि अध्यक्ष संदीप डूडी व व्यवस्थापक हरीसिंह सिंगठिया ने सहकारी समिति में करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार किया है, जिसमे से 59 लाख 91 हजार रुपये का घोटाला फरवरी माह में हुए निरीक्षण में साबित हो चुका है, लेकिन 7 माह बीत जाने पर भी hksb बैंक के md दीपक कुकड़, व अन्य अधिकारीगण समिति अध्यक्ष संदीप डूडी व निलम्बित व्यवस्थापक हरिसिंह सिंगठिया से मिलिभगती कर घोटाले पर लीपापोती करने का प्रयास कर रहे है, साथ ही व्यवस्थापक हरीसिंह पर भिरानी थाने में भ्रष्टाचार के कई मामले लंबित है लेकिन पुलिस हरिसिंह को गिरफ्तार करने की जगह हरिसिंह को बचाने में लगी हुई हैं। हनुमानगढ़ केन्द्रीय सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन वर्तमान में छानी बड़ी सहकारी समिति के अध्यक्ष सन्दीप डूडी चेयरमैन रहते हुए कई करोड़ के घोटाले का आरोपी हैं जिस संबंध में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में प्रथम सूचना रिपोर्ट भी दर्ज हुई थी। जो आज तक जाँच प्रक्रिया में लम्बित हैं,सन्दीप डूडी के चेयरमैन रहते समय किये गये घोटालो के संजाल में फंसने पर पल्लू ग्राम सेवा सहकारी समिति के व्यवस्थापक द्वारा कथित रूप से आत्महत्या भी कर ली गई थी, बंसल ने चेतावनी दी हैं कि अगर जल्द ही कोई सख्त कार्यवाही नही हुई तो वे आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।

Related Articles

Back to top button