अपराधझुंझुनूताजा खबर

झांसा देकर 85 हजार की ठगी का मामला

बगड़ कस्बे के दूध व्यापारी के साथ हुई झांसा देकर ठगी

झांसे में आकर अपने पैसे वापस निकलवाने के चक्कर में युवक हुआ बार-बार ठगी का शिकार

झुंझुनू (नीरज सैनी) जिले के बगड़ कस्बे के दूध व्यापारी शक्ति सैनी के साथ झांसा देकर ऑनलाइन 85 हजार रु की ठगी करने का मामला सामने आया है। शक्ति सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरे ताऊ के लड़के की मिठाई की दुकान है उस पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन करके अपने आप को नरहड़ छावनी में फौजी बताते हुए 30 किलो लड्डू बनाने की बात कही और पेमेंट के लिए ऑनलाइन नंबर मांगे। इस पर उसने अपने चचेरे भाई शक्ति सैनी के नंबर दिए। शक्ति सैनी के गूगल पे और फोन पे नंबर पर उसने फोन करके कहा कि आपने कभी इस खाते से आर्मी से लेनदेन किया है क्या । मना करने पर उसने कहा कि आप 5 रु मेरे को सेंड करो मैं आपको वापस सेंड करता हूं । आप इस से जुड़ जाओगे इसके उपरांत उसने 5 रु वापस सेंड कर दिए फिर उसने कहा कि अभी भी लेनदेन हो नहीं रहा है । आप 2000 रु इसमें सेंड करो मैं आपको 2000 रु वापस सेंड करता हूं और उसने वह पैसे वापस भी सेंड कर दिए। और एक बार विश्वास में लेने के लिए उसने 5000 रु सेंड करवा कर भी वापस कर दिए । इस प्रकार से युवक शक्ति सैनी को उसने झांसे में लेकर कहा की हमारी मशीन में कुछ गड़बड़ है मैं आपको qr-code भेजता हूं आप उसको स्कैन कर लो उससे आपका खाता हमारे से जुड़ जाएगा और 8000 रु भी मैं सेंड कर दूंगा फिर दोबारा से उसने कहा लेन दे नहीं हो रहा है आप एक बार 11000 रु भेज दो मैं आपको वापस करता हूं ।इस तरह से युवक शक्ति सैनिकों को उसने तीन चार बार क्यूआर कोड भेज कर लगभग 85000 रु की ठगी कर ली । शक्ति सैनी ने बताया कि वह अपने पहले वाले पैसे निकलवाने के लिए उसके झांसे में आता गया और जब तक उसे अक्ल आई तब तक बहुत देर हो चुकी थी । शक्ति सिंह ने बगड़ पुलिस थाने में आज इस झांसे में लेकर हुई ठगी करने की रिपोर्ट प्रस्तुत की है । वहीं वर्तमान समय में ऑनलाइन पेमेंट होने की सुविधा होना आवश्यक हो गया है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी इसके बारे में लोगों को पूरी जानकारी नहीं है ।जिसके चलते ही भोले-भाले लोग इन साइबर ठगों के झांसे में आकर अपनी बचत की पूंजी गवा देते हैं । और आए दिन यह ठग झांसे के नए-नए तरीके इजाद कर कर लोगों को अपना शिकार बनाते हैं । इस प्रकार ऑनलाइन होने वाली ठगी से लोगों को बचाने के लिए व्यापक रूप से जागरूक करने की आवश्यकता है ।

Related Articles

Back to top button