आंकड़े स्थानीय स्तर पर नहीं किया जाता है जारी
झुंझुनूं, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया ने ना केवल झुंझुनूं प्रशासन, बल्कि सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि सरकार से कोरोना कंट्रोल नहीं हो रहा। अब कोरोना के आंकड़ों में हेराफेरी कर सरकार कोरोना को कम दिखाने की कोशिश कर रही है। जो सही नहीं है। इस तरह की लापरवाही आमजन पर भारी पड़ सकती है। उन्होंने विडंबना जाहिर की है कि कल झुंझुनूं के खेतड़ीनगर में एक कंपनी में 43 के करीब श्रमिक कोरोना पॉजिटिव आए थे। लेकिन यदि इन आंकड़ों केा स्थानीय स्तर पर जारी किया जाता तो कलेक्टर तुरंत कदम उठा सकते थे। लेकिन विडंबना है कि जिला कलेक्टर पॉजिटिव केसों के आने के बाद एक दिन बाद चेते। वो भी मीडिया में आने के खबर के बाद । जिससे लापरवाही का अंदाजा लगाया जा सकता है। मावंडिया ने बताया कि स्थानीय स्तर पर आंकड़े जारी होने से लोगों को पता चलता है कि पॉजिटिव केस कहां से आया है। तो वे खुद यदि संपर्क में आए हुए होते है तो वे जाकर अपनी जांच करवा सकते है। लेकिन जब किसी को पता ही नहीं चले कि कौन पॉजिटिव आया है। तो वो कैसे अपनी जांच करवाएगा और यदि वह कॉन्टेक्ट पर्सन के कारण पॉजिटिव है तो वह खुलेआम और धड़ल्ले के साथ संक्रमण फैलाएगा। उन्होंने सरकार से मांग की है कि वे कोरोना पर कंट्रोल करें, ना कि आंकड़ों पर। ऐसी लापरवाही और घटिया प्लानिंग से आमजन का जीवन संकट में आएगा। मावंडिया ने दावे के साथ कहा है कि दो दिन में झुंझुनूं में 100 से ज्यादा पॉजिटिव केस आए है। लेकिन आंकड़ों में 50 ही दिखाए जा रहे है। जिससे साबित होता है कि सरकार आंकड़ों में कमी लाकर अपनी खुद ही पीठ थपथपाने के चक्कर में कई घरों के चिराग बुझाने की तैयारी में है।