चिकित्साताजा खबरसीकर

35 किलो खराब मावा, 5 किलो खराब कलाकन्द कराई नष्ट

शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत पिपराली क्षेत्र में कार्रवाई

सीकर, शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत शनिवार को पिपराली क्षेत्र में विभाग की टीम ने कार्रवाई कर खराब मिठाइयां बेच रहे दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई कर 35 किलो खराब मावा,5 किलो खराब कलाकन्द मौके पर ही नष्ट करवाई गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि अभियान के तहत शनिवार को चिकित्सा विभाग व बांट माप विभाग की संयुक्त टीम ने सीकर शहर में मिलावटी खाद्य वस्तुए बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान पिपराली के कृष्णा रसगुल्ला भण्डार के निरीक्षण में पाया कि 35 किलो खराबा मावा व 5 किलों कलाकन्द खराब व बदबुदार मिला जिसकों मौके पर ही टीम द्वारा नष्ट करवाया गया। इसके अलावा जोधपुर मिष्ठान भण्डार मावा, पेडा, श्री जीण स्वीट्स कलाकंद, आयुष मावा भण्डार से मावा का सैम्पल लिया गया। एफएसओ रतन गोदारा व मदन बाजिया ने बताया कि सभी सैम्पलों को जांच के लिए जयपुर स्थित प्रयोगशाला में भेजा गया। रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी। अभियान के तहत कार्रवाई लगातार की जाएगी।

Related Articles

Back to top button