चुरूताजा खबर

सुजानगढ़ में मास्टर भंवरलाल मेघवाल की ऐतिहासिक जीत

कांग्रेस प्रत्याशी मास्टर भंवरलाल मेघवाल की 38 हजार 475 वोटों से जीत होने से उत्साहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की, मिठाईयां बांटी और जश्र मनाया जा रहा है। घंटाघर चौक में सुजानगढ़ व्यापार मंडल द्वारा व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रदीप तोदी के नेतृत्व में कांग्रेस की जीत पर जश्र मनाया जा रहा है । कार्यक्रम में नगर कांग्रेस अध्यक्ष रामावतार शर्मा, घनश्याम नाथ कच्छावा, कमलनयन तोषनीवाल, महेंद्र वर्मा, बाबूलाल टाक, महावीर बगडिय़ा, पवन दादलिका सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। इसी प्रकार गांधी चौक में आतिशबाजी के दौरान संयोजक राधेश्याम अग्रवाल, उप सभापति बाबूलाल कुलदीप, प्रदीप तोदी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष रामावतार शर्मा, प्रदेश सियोता, संजय आर्य, अविनाश, श्रीराम भामा, रामसिंह भाटी, बाबूलाल टाक, इकबाल खां पार्षद, बाबूलाल दुगड़, हाजी नत्थू गौरी, श्रवण, जीतू सारवान, तीर्थराज सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई और आतिशबाजी की। घंटे भर तक आतिशबाजी की गई। वक्ताओं ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि जिस प्रकार से आम जनता ने विधानसभा चुनावों में भाजपा की सरकार को सबक सिखाया है, उसी तर्ज पर आगामी लोकसभा चुनावों में भी लोग भाजपा सरकार को सबक सिखायेंगे और कांग्रेस लोकसभा चुनावों के बाद केंद्र में भी सरकार बनायेगी।
-मुकाबला दूर-दूर तक नहीं था -सुजानगढ़ विधानसभा चुनावों में इस बार कांग्रेस के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। सबसे बड़ी बात ये है कि उनको हराने के लिए सामने दो मुख्य प्रत्याशी थे। भाजपा के खेमाराम मेघवाल और कांग्रेस से बगावत करने वाली निर्दलीय प्रत्याशी संतोष मेघवाल। लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि खेमाराम मेघवाल और संतोष मेघवाल दोनों ने मिलकर उतने वोट नहीं लिए हैं, जितने वोट कांग्रेस प्रत्याशी मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने लिए हैं। ऐसे में यह बात सामने आती है कि चुनाव में टक्कर थी ही नहीं। खेमाराम मेघवाल ने 44 हजार 731, संतोष मेघवाल ने 38 हजार 427 वोट लिए। दोनों के वोट जोड़ दें तो 83158 वोट होते हैं। जबकि विजेता रहे कांग्रेस के भंवरलाल मेघवाल ने अकेले ही 83 हजार 206 वोट प्राप्त किये हैं। ऐसे में भंवरलाल मेघवाल कि ये जीत उनके बढ़ते राजनीतिक कद की ओर ईशारा करने वाली है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button