अपराधचुरूताजा खबर

सुजानगढ़ में धोखाधड़ी का मामला दर्ज

स्थानीय पुलिस थाने में सुनील पुत्र सांवरमल टाक निवासी नलिया बास सुजानगढ़ ने चार जनों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है। च्वाईस प्लाजा की गोदाम में सामान की हेराफेरी के मामले में भी इस प्रार्थी को गिरफ्तार किया गया था, जिसने जमानत होने के बाद वापस क्रॉस केस दर्ज करवाते हुए धोखाधड़ी के गंभीर आरोप लगाये हैं। पुलिस को मुस्तगिस सुनील टाक ने बताया है कि करीब ढ़ाई माह पहले मैं बाजार गया तो विशाल पुत्र सुखदेव माली ने मुझे पूछा कि कहां जा रहे हो। तब सुनील ने कहा कि रिश्तेदारों के लिए इनेक्ट्रोनिक्स का सामान लेने जा रहा हूं। इस पर विशाल सुनील को च्वाईस की दुकान पर लेकर गया जहां पर अकरम पुत्र अयूब मौलानी व एजाज पुत्र अयूब मौलानी निवासीगण सुजानगढ़ बैठे थे। जिन्होंने कहा कि हमारे यहां विशेष छूट आई हुई है, जिसके तहत हम आपको एसी 20 हजार में दे देंगे, लेकिन बिल नहीं देंगे। इस पर सुनील ने विशाल के कहने पर 8 एसी, फ्रिज, वाशिंग मशीन आदि सामान खरीद लिया। लेकिन दिनांक 4 अक्टूबर 2018 को अचानक पुलिस सुनील के घर आई और खरीदा हुआ सारा सामान ले गई और उसके दो दिन बाद सुनील को थाने बुलाकर गिरफ्तार कर लिया। सुनील ने बताया है कि मेरी जमानत होने के बाद जब मैंने विशाल से पूछा तो उसने कहा कि अकरम मौलानी व एजाज मौलानी ने मेरे खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करवाया और रूपये देने का झांसा दिया था। जबकि 2 लाख 55 हजार रूपये में खरीदे गये सामान में केवल एक एसी सेमसंग कंपनी की थी बाकी लोकल है, वो भी सारा सामान पुलिस ले गई। सुनील का कहना है कि तीनों ने पुलिस को गुमराह किया है और बेईमानीपूर्वक मेरे रूपये व सामान भी हड़प कर लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button