ताल्लुका विधिक सेवा समिति के तत्वावधान में स्थानीय पुलिस थाने में सोमवार की शाम को 70वें मानवाधिकार दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन एसीजेएम श्याम व्यास के सानिध्य में किया गया। जिसमें सीआई दरजाराम ने ऐतिहासिक काल से चली आ रही मानवाधिकार की अवधारणा व आज के परिपेक्ष्य में कानूनी रूप से मानवाधिकारों की रक्षा के बारे में बताया। न्यायिक मजिस्ट्रेट विनय कुमार सोलंकी ने कहा कि विश्व युद्धों के दौरान जब अति रूप में मानवाधिकारों का हनन हुआ तो संयुक्त राष्ट्र संघ की जरूरत महसूस हुई और उसकी स्थापना हुई जो आज पूरे विश्व में मानवाधिकारों की रक्षा के प्रति सतर्क है। एसीजेएम न्यायाधीश श्याम व्यास ने गिरफ्तारी के बाद व्यक्ति के अधिकारों। जन्म के साथ ही लागू हो जाने वाले मानवाधिकारों के बारे में विस्तारपूर्वक बताते हुए कहा कि हमें अधिकारों के साथ कर्तव्यों का निर्वहन भी करना चाहिए। कार्यक्रम में समिति सचिव कविता विश्रोई, एएसआई राजेंद्र कुमार, कांस्टेबल महावीर प्रसाद सहित अनेक लोग उपस्थित थे।