स्थानीय श्री देवसागर सिंघी जैन मंदिर ट्रस्ट द्वारा पतंजली योगपीठ, हरिद्वार के तत्वावधान में भारत स्वाभिमान एवं पतंजली योग समिति सुजानगढ़ के सहयोग से योग प्रशिक्षिका ललिता कुमावत के सानिध्य में सिंघी मंदिर परिसर में नि:शुल्क योग शिविर का शुभारम्भ किया गया। शिविर का शुभारंभ एक्यूप्रेशर चिकित्सक डॉ. कोमल गौड़ ने दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर में लगभग 45 महिलाओ व बच्चों ने भाग लिया। शिविर के दौरान धीरज कुमावत, अलख गौड़, काव्या कुमावत, श्री गौड़, ललिता कुमावत ने विभिन्न योगासनों का शानदार प्रदर्शन कर प्राणायाम के लाभ बताए। शिविर में पृथ्वीराज गौड़, सीमा पारीक, शारदा घोड़ेला, राखी प्रजापत, सरिता, चंद्रप्रभा सोनी, सुरेन्द्र आदि ने भाग लिया। ट्रस्ट मैनेजर प्रकाश गौड़ ने बताया कि योग शिविर प्रत्येक रविवार महिलाओं व बच्चों के लिए सिंघी मंदिर परिसर में नि:शुल्क लगाया जाएगा।