चुरूताजा खबर

सुजानगढ़ में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामपाल जाट की अध्यक्षता में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। बैंच संख्या 1 द्वारा एमएसीटी के 19 प्रकरण निपटाकर 76 लाख, 37 हजार के अवार्ड पारित किये गये। इसी प्रकार 13 इजराय दीवानी के मामलों का निस्तारण किया गया, जिसमें 92 लाख 20 हजार 621 रूपयों की वसूली की गई। बैंच संख्या दो की अध्यक्षता वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्याम कुमार व्यास ने की, जिसमें एनआई एक्ट के 38 मामलो के जरिये 9 लाख 19 हजार के प्रकरण निपटाये गये। इसी प्रकार 16 वैवाहिक विवादों का निपटारा किया गया। इसी प्रकार बैंच संख्या 3 की अध्यक्षता न्यायिक मजिस्ट्रेट विनय कुमार सोलंकी ने की। तीनों न्यायालयों में बैंक प्री लिटिगेशन के कुल 218 प्रकरणों का निस्तारण करते हुए 2 करोड़, 22 लाख, 39 हजार 450 के मामलात सुलझाये गये। बैंच सदस्य के रूप में एडवोकेट हरीश गुलेरिया, बुद्धिप्रकाश प्रजापत, जगवीर गोदारा, आशा जैन, विमल शर्मा आदि ने योगदान दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button