मिलावटी सामान की शिकायत के बाद
सुल्ताना, कस्बे में लंबे समय से मिल रही मिलावटी समान की बिक्री की शिकायत के बाद चिकित्सा एंव स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मिलावटखोरों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया हैं। जिसके चलते आज सुल्ताना में टीम ने छापेमारी कर बस स्टैंड स्थित परचून की दुकान से देशी घी के सैम्पल लिए जिन्हें जांच के लिए भेजा जाएगा। टीम द्वारा दुकानों के फूड लाइसेंस की जांच की गई। टीम ने पान मसाले और सुपारियों सहित खादय पदार्थो के स्टॉक की जांच कर कुछ दुकानों को चिन्हित किया हैं। वही टीम ने जांच के दौरान एक हलवाई की दुकान में मिलावटी कलर तो एक दुकान पर एक्सपायरी डेट की आइसक्रीम मिली जिसे टीम ने नष्ट करवा दिया।चिकित्सा एंव स्वास्थ्य विभाग की टीम की इस कार्रवाही से कस्बे के दुकानदारों में हड़कंप मच गया और कई दुकानदार टीम द्वारा कार्रवाही की सूचना के बाद दुकान बंद कर भाग गए। टीम के महेश शर्मा ने बताया कि जल्द ही अभियान चलाकर मिलावटखोरों पर कार्रवाही की जायेगी।