अब तक के रिकॉर्ड 557सुपरस्प्रेडर के लिए सैम्पल
झुंझुनूं, कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए बुहाना ब्लॉक ने विशेष रणनीति के तहत सीएचसी सिंघाना पर शुक्रवार को सुपरस्प्रेडर के सेम्पलिंग का विशेष शिविर आयोजित किया। जिसमें रिकॉर्ड 557 सुपरस्प्रेडर के सैम्पल एकत्रित किये गए जो एक सेंटर पर एक दिन एकत्रित किये गए सैम्पल में सर्वाधिक हैं। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि बुहाना ब्लॉक के कोरोना प्रभारी डॉ धीरज कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर इस विशेष शिविर का आयोजन किया गया जिसमें ब्लॉक की कोरोना टीम ने सीएचसी सिंघाना पर सुपरस्प्रेडर आशंकित लोगो की सेम्पलिंग की। दिनभर चले इस शिविर में सीएचसी प्रभारी डॉ रामकला के नेतृत्व में स्टॉफ ने केम्प को सफल बनाया। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बुहाना ब्लॉक के कोरोना प्रभारी डॉ धीरज कुमार, सीएचसी प्रभारी डॉ रामकला और उनके स्टाफ व टीम को इस बड़ी उपलब्धि और सराहनीय कार्य के लिए बधाई दी। डॉ गुर्जर ने बताया कि विभाग की टीम दिनरात सतर्कता से सेम्पलिंग का कार्य कर रही हैं आमलोगों को जो सुपरस्प्रेडर की श्रेणी में आते हैं स्वेच्छा से सेम्पलिंग के लिए आगे आना चाहिए।