ताजा खबरसीकर

नशा मुक्ति कार्यक्रम के तहत नशा मुक्त भारत निर्माण का लिया संकल्प

रींगस में

रींगस, [अरविन्द कुमार ] कस्बे में शुक्रवार को स्टेशन बाजार स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में नशा मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन ग्रामोदय विद्यापीठ समिति, सर्वोदय जिला मंडल, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई व पुरस्कृत शिक्षक फॉर्म सीकर के संयुक्त तत्वावधान में किया गया जिसकी अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय पाल सिंह बाजिया ने की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वतंत्रता सेनानी कालिदास स्वामी थे मुख्य वक्ता सर्वोदय मंडल के जिलाध्यक्ष नेकी राम आर्य व मंत्री अमित जाटावत ने नशा मुक्ति से सम्बन्धित विषयों पर प्रकाश डाला और भारतीय संस्कृति को नशे से बचाने व भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए विचार व्यक्त किए। दक्ष प्रशिक्षक व्याख्याता मंगल चंद कुमावत ने केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चिकित्सा विभाग के सहयोग से किए जा रहे जन जागरण एवं विद्यार्थी व शिक्षक समुदाय द्वारा आमजन को नशा मुक्ति के लिए प्रेरित करने हेतु उपाय बताएं। ग्रामोदय विद्यापीठ समिति द्वारा नशा मुक्ति से संबंधित पंपलेट राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई व स्थानीय स्काउट संघ द्वारा वितरण करवाने एवं आमजन को नशे की लत से बचाने के लिए वार्ड वाइज दायित्व देने का कार्यक्रम बनाकर उत्तरदायित्व सौंपा। ग्रामोदय विद्यापीठ समिति के मंत्री अमित जाटावत ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि नशा करने से आर्थिक, सामाजिक, मानसिक, शारीरिक और भावनात्मक नुकसान होता है तथा जनहानि जैसे गंभीर नुकसान भी होते हैं रींगस एवं आसपास के क्षेत्र में जन जागरण एवं आमजन को जागरूक करने का संकल्प लेते हुए क्षेत्र को नशे से मुक्त कराने का दायित्व लिया गया। इस दौरान विद्यालय के संपूर्ण स्टाफ ने नशा मुक्त भारत निर्माण के लिए शपथ ली।

Related Articles

Back to top button