जिला कलेक्टर को
चूरू, [दीपक सैनी] वार्ड नंबर 34 के पार्षद लीलाधर शर्मा ने आज जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर गंदे पानी की समस्या से निजात दिलाने की मांग की। ज्ञापन में बताया गया कि नगर परिषद चुरु द्वारा वार्ड नंबर 34 की मूल समस्याओं का समाधान बार-बार अवगत करवाने पर भी नहीं किया जा रहा है। दिनांक 11.1. 2020 को भाजपा पार्षदों द्वारा सामूहिक रूप से भी नगर परिषद आयुक्त को ज्ञापन देकर 10 रोज में समस्या का समाधान करने का की मांग की थी परंतु कोई समाधान नहीं हुआ। वार्ड नंबर 34 में नानी बाई मरदा स्कूल नंबर 7 के पास जो गंदे पानी की डिग्गी बनी हुई है वह पूर्णता कीचड़ से भर चुकी है। उसकी सफाई हेतु 8 माह से मांग की जा रही है लेकिन समाधान नहीं होने से सड़क पर कीचड़ फैला रहता है जिससे मोहल्ले वासियों को परेशानी होती रहती है। खेमका शक्ति मंदिर के पास एक बड़ा नाला बना हुआ है जिससे पानी ताजुशाह तकिया के पास जाता है उस नाले में पहले ऊपर से आ रहे पानी को उस नाले से जोड़ा गया था परंतु कुछ लोगों ने इसको बंद कर रखा है जिस कारण ऊपर का पानी वार्ड नंबर 36 का सारा पानी इधर आने के कारण पानी का बहाव 24 घंटे बना रहता है जिसके कारण डिग्गी फुल भर गई है तथा सारा पानी सड़क पर फैला रहता है। इसके समाधान के लिए 17 जनवरी 2020 को तत्कालीन सहायक अभियंता ने निरीक्षण कर आश्वासन दिया था कि यह कार्य शीघ्र करवा दिया जायेगा। परंतु 7 माह व्यतीत होने पर भी समस्या वैसी की वैसी ही बनी हुई है। यदि 30 अगस्त तक समाधान नहीं होने पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिससे उत्पन्न स्थिति के लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा। ज्ञापन देने वालों में वार्ड पार्षद लीलाधर शर्मा सहित अनेक वार्डवासी शामिल थे।