चुरूताजा खबर

चूरू कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग को सम्मानित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

‘खेलो इंडिया‘ योजना के तहत मिलेगा प्रधानमंत्री पुरस्कार-2021

चूरू, चूरू जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग को गुरुवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में होने वाले समारोह में प्रधानमंत्री पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। खेलो इंडिया अभियान में जिले में हुए उत्कृष्ट कार्य एवं बेहतर उपलब्धियों के चलते चूरू जिले को मिलने वाले इस पुरस्कार अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिला कलक्टर को 20 लाख रुपए एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान करेंगे। जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी लक्ष्मण सिंह चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री पुरस्कार, 2021 जिले में विकसित खेल केन्द्रों, खिलाड़ियों द्वारा राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक, महिला खिलाड़ियों, पैरा खिलाड़ियों का प्रतिनिधित्व, फिट इंडिया/खेलो इंडिया में जिला प्रशासन द्वारा किये गये नवाचार में युवा खिलाड़ियों की व्यापक स्तर पर भागीदारी के आधार पर दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पांच चरणों में हुई लंबी चयन प्रक्रिया के बाद जिले का चयन इस पुरस्कार के लिए किया गया है। जिले की खेल गतिविधियों पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाई गई है जो कि 21 अप्रैल 2022 पुरस्कार वितरण के समय प्रसारित की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि जिले में साई के द्वारा स्वीकृत खेलो इंडिया के 8 केन्द्र एथलेटिक्स राजगढ़, द्रोणाचार्य राष्ट्रीय मुक्केबाजी अकादमी राजगढ, टेबल टेनिस जिला स्टेडियम चूरू, हॉकी गाजुवास, हैन्डबॉल एकेडमी लोहा, भारोत्तोलन, कुश्ती, मुक्केबाजी उर्मिला खेल अकादमी न्यांगल बड़ी संचालित हैं जो कि राजस्थान में सर्वाधिक हैं। चूरू जिला मुख्यालय पर जिला स्टेडियम चूरू में साई के द्वारा 6.30 करोड़ से नवनिर्मित इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ एथलेटिक्स फेडरेशन (IAAF) द्वारा प्रमाणित वर्ड क्लास सिंथेटिक एथलेटिक ट्रेक बनाया गया है। जिले में मुख्य अन्य खेल केन्द्र एथलेटिक्स खेल मैदान राजगढ़, चन्दगीराम बॉलीबाल अकादमी बैरासर छोटा, बालीबाल मैदान जिगसाना ताल, जिला स्टेडियम में संचालित तीरंदाजी, शूटिंग, कबड्डी, बैडमिंटन, बास्केटबाल, बालीबाल मैदान रतननगर, फोगाट कुश्ती अकादमी हामुसर, टेबल टेनिस गांधी बाल निकेतन रतनगढ़, बैडमिंटन श्री हनुमान व्यायामशाला रतनगढ़ संचालित हैं। जिले के 34 खिलाड़ियों द्वारा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2019 पुणे, 2020 गुवाहाटी में प्रतिनिधित्व किया गया था जिनमें से 10 खिलाड़ियों द्वारा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2020 गुवाहाटी, असम में पदक प्राप्त किये जो राजस्थान को मिले पदकों का 20 प्रतिशत था। जिले में सन 2019 से 2021 में महिला एवं पैरा खिलाड़ियों का खेलो में अच्छा प्रतिनिधित्व रहा है एवं पदक प्राप्त किये गए हैं।

जिला प्रशासन द्वारा नवाचार के रूप में जिले के विद्यालयों में पोषण और स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाकर बच्चो को पोषण और स्वास्थ्य के बारे में जागरूक कर फिट इंडिया प्रोग्राम को सफल बनाया गया। चूरू जिले के खेल जगत के सभी खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों एवं खेल प्रशासकों, इस टीम के कप्तान के रूप में जिला कलेक्टर चूरू एवं समस्त जनप्रतिनिधियों के संपूर्ण सहयोग से यह ऎतिहासिक सफलता अर्जित हुई है। चौधरी ने बताया कि पुरस्कार वितरण समारोह का लाइव वेब कास्ट https://webcast.gov.in/events/MTY2Nw पर देखा जा सकता है।

Related Articles

Back to top button