चिकित्साझुंझुनूताजा खबरशिक्षा

अब जेके मोदी स्कूल की बेटियों को नही बैठना पड़ेगा ठंडे और मिट्टी युक्त फर्श पर

आर आर हॉस्पिटल ने परेशानी देख भेंट की दरी

जिला मुख्यालय के रोड़ नम्बर दो पर स्थित राजकीय जेके मोदी बालिका विद्यालय की छात्राओं सर्दी में ठंडे फर्श पर बैठना पड़ता था और रोजाना फर्श पर जमी धूल मिटी से स्कूल ड्रेस भी हर दिन गन्दी हो जाया करती थी। 30 जनवरी को चिकित्सा विभाग द्वारा स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम में चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने यह पीड़ा देखी। जिसके बाद यह पीड़ा आर आर हॉस्पिटल के डायरेक्टर और भामाशाह राजेश रेवाड़ के पास पहुंचाई गई। रेवाड़ ने बालिकाओ के बैठने के लिये दरी उपलब्ध कराने की सहर्ष ही स्वीकार कर ली। जिसके चलते आज मंगलवार को राजेश रेवाड़ के पिताजी प्यारेलाल रेवाड़ और आर आर हॉस्पिटल के मार्केटिंग मैनेजर तौफीक अहमद ने स्कूल की प्रिंसिपल सुनीता कृष्णिया को दरी भेंट की। जिस पर कृष्णिया ने रेवाड़ का आभार जताया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button