झुंझुनूताजा खबर

पिटे हुए मोहरों से कभी युद्ध नहीं जीता जाता – राजेंद्र राठौड़

राजस्थान के मुख्यमंत्री बोले रहे पाकिस्तान की भाषा

झुंझुनूं, भारतीय जनता पार्टी मिशन 25 को निश्चित तौर पर पूरा करेगी। लगातार राजस्थान की हकुमत से हर वर्ग की पेरशानिया सामने आ रही है। कानून व्यवस्था की जर्जरता उस समय सामने आ गई जब राजस्थान की सांस्कृतिक के विपरीत सीकर में वधुओ की डोलिया लूटाना, धोलपूर में एसपी पर बजरी माफियाओ द्वारा हमला करना इस बात को बया कर रही है की राजस्थान में कानून व्यवस्था बिलकुल भी नही बची है। राज्य में कांग्रेस सरकार के आते ही अपराधियो के हौसले बुलंद हो गये है। साढे तीन महिने वाली सरकार में अपराध का ग्राफ 16 प्रतिशत बढ गया है। यह बात उप प्रतिपक्षी नेता राजेन्द्र राठौड ने मंगलवार को प्रेस वार्ता के दौरान कही। राजेन्द्र राठौड ने कहा कि एक तरफ तो कांग्रेस अपने घोषणा पत्र में देशद्रोह की धारा हटाने की बात कर रही दुसरी तरफ राजस्थान का मुख्यमंत्री पाकिस्तान की भाषा बोलने लग गया है। उन्होने यहा तक ये बयान दे डाला कि पाकिस्तान ने भी हिन्दुस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक किया है उस की चर्चा क्यो नही होती। इस तरह की बयानबाजी जनता को निराश कर रही है। जनता ने एक बार फिर से मोदी सरकार को बहुमत से लाने का मानस बना लिया है। झुंझुनूं सीट पर भी भाजपा पार्टी का प्रत्यासी बडे अन्तर से जीत हासिल करेंगा क्योकि कांग्रेस पार्टी ने जिस उम्मीदवार को खडा किया है वो पीटा हुआ मोहरा है ओर पीटे हुए मोहरे से कभी युद्ध नही जीता जाता। इसलिए भारतीय जनता पार्टी की निश्चित तौर पर विजय होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button