एक लाख सत्तर हजार की नकदी हुई राख
राजलदेसर कस्बे में जेगणिया की रोई में मंगलवार दोपहर को करीबन 1:30 बजे मोहनलाल जाट की ढाणी में चिंगारी लगने से ढाणी में एक गाय, दो भैंस के बछड़ों की आग की चपेट में आने से काल का ग्रास बन गए हैं। ढाणी के मालिक मोहनलाल जाट ने बताया कि दोपहर को गेहूं की फसल बाजार में बेचने के लिए शहर आया हुआ था। ढ़ाणी के अंदर मेरी बीवी, छोटे बेटे की बहू, मां और बच्चे थे। ज्यों ही आग लगी तो सारे बाहर निकल आए व पास के रहने वाले पड़ोसियों को सूचना दी। इतने में ढाणी पूरी तरह से जलकर राख हो गई। ढाणी के अंदर कुछ दिन पहले चन्ना व जो की फसल बेची गई थी उनके करीबन 1 लाख 70000 हजार रुपए, इसके अलावा सोना व चांदी के जेवरात, मोटा अनाज व कपड़े जल कर सारे राख हो गए। हालांकि आसपास के ट्यूबवेल की कृषि खेती करने वाले किसानों ने आग बुझाने का पूरा प्रयास किया लेकिन कुदरत के आगे कुछ नहीं चला। घटना की जानकारी राजलदेसर पुलिस थाना को दी गई थाना प्रभारी ने मौका मुआयना किया और आगे की कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।