सूरजगढ़[कृष्ण कुमार गाँधी] देश के महान स्वतंत्रता सेनानी व दलितों के मसीहा बाबु जगजीवन राम की 32वीं पूण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई गई। शुक्रवार को गांधी कृषि फार्म हाउस कुम्हारों का बास में वंचित समाज परिसंघ के तत्वावधान में श्रद्धांजली सभा का आयोजन कर बाबु जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दो मिनट का मौन रखकर उन्हे भावभीनी श्रद्धांजली दी गई। इस दौरान वंचित परिसंघ के जिलाध्यक्ष धर्मपाल गांधी ने कहा कि बाबु जगजीवन राम दलितों के मसीहा थे स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लेकर उन्होनें देश की आजादी में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान वो कई बार जेल भी गए। इस मौके पर सांवरमल कुमावत, विक्रम मेघवाल, विष्णु कुमार, सत्येंद्र, विश्वंभर दयाल, मनफूल सिंह, महेश कुमार, ललित कुमार, सोनू, अंजू, पिंकी सहित अनेक लोग मौजूद थे।