कस्बे में राज्य सरकार की मान्यता के बगैर संचालित कई विद्यालय बच्चों का भविष्य अंधकारमय कर रहे है इनमे एक विद्यालय जाखोद में भी संचालित होने की खबर मिल रही है। निजी शिक्षण संस्थान संघ ने जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक को एक शिकायत पत्र भेजकर बताया है कि कस्बे में मान्यता प्राप्त संस्कार पब्लिक स्कूल है जो वार्ड नंबर 17 में चल रहा है दूसरा संचालक उसी के नाम का दुरूपयोग करके एक फर्जी ढंग से संस्कार पब्लिक स्कूल नाम बनाकर वार्ड नंबर 5 में संचालित कर रहा है वही उनके शिकायत पत्र में बताया गया कि माइंड जिम किड्स एकेडमी जो बालिका विद्यालय के पास है एमडीएम पब्लिक स्कूल जो लोहारू सडक़ चौराहे के पास है एमस पब्लिक स्कूल सूरजगढ़ मंडी रोड वार्ड नंबर 5 मे, बाबा खाटू श्याम टोलडर एकेडमी जो राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय के पास है दुलाराम पब्लिक स्कूल सूरजगढ़ आर जे पब्लिक स्कूल जाखोद जो बिना मान्यता के संचालित है इसके अलावा शिकायत पत्र में बताया गया है कि अनेक विद्यालय जो हिंदी माध्यम से मान्यता प्राप्त हैं मगर अंग्रेजी माध्यम से शिक्षण कार्य करवा रहे हैं जिसके चलते बच्चों का भविष्य अंधकार में है शिकायत पत्र देकर निजी शिक्षण संघ ने कठोर से कठोर कार्रवाई अमल में लाने की मांग की है।