झुंझुनूताजा खबरहादसा

सूरजगढ़ में करंट लगने से किसान की मौत

    मृतक किसान का फाईल फोटो

सूरजगढ़[कृष्ण कुमार गाँधी] लाईन बदलते समय करंट लगने से किसान की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मंगलवार सांय तपन पुनियां(43) पुत्र जसराम पुनियां अपने खेत में लाईन बदल रहा था अचानक पाईप बिजली के तारों को छु जाने से करंट लगने से तपन गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलावस्था में तपन को सरपंच चिरंजीलाल शर्मा ने सूरजगढ़ के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया गंभीर हालत होने पर डॉक्टरों ने चिड़ावा रैफर कर दिया जहां ईलाज के दौरान तपन की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाके परिजनों को सौंप दिया बुधवार को मृतक का अंतिम संस्कार किया गया। तपन अपने पीछे तीन छोटे छोटे बच्चों सहित अपनी पत्नि को रोता बिलखता छोड़ गया। बिजली विभाग को इस तरफ ध्यान देना चाहिए गांवों में बिजली की लाईने पुरानी होने के चलते ढि़ली होने के कारण कई बार ऐसे हादसे होते रहते है। विभाग को लाईनों को खिंचवाना चाहिए जिससे किसानों के साथ होने वाले ऐसे हादसों पर रोक लगे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button