सूरजगढ़[कृष्ण कुमार गाँधी ] लक्ष्य बनाकर लगन के साथ मेहनत करें तो युवा पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी अपना कैरियर बना सकते है यह बात रविवार को प्रो. कबड्डी की तर्ज पर आयोजित ग्रामीण कबड्डी प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर समाजसेवी व प्रतियोगिता के आयोजक नौरंग डांगी ने कही। क्षेत्र में पिछले दो साल से आयोजित होने वाली ग्रामीण कबड्डी प्रतियोगिता 2017-18 का फाईनल मुकाबला रविवार को बुहाना के राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल खेल मैदान में शुरू हुआा। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी सचिन तंवर व विकास कंडोला थे अध्यक्षता स्वतंत्रता सेनानी व राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता सुलतान सिंह नेहरा ने की। फिता काटकर खिलाडिय़ों ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस दौरान ग्रामीण खिलाडिय़ों ने सचिन व विकास से प्रेरणा लेकर आगे बढऩे का निश्चय किया। इस अवसर पर युवा खिलाडिय़ों ने कहा कि कठोर मेहनत करोगे तो सफलता आपके कदम चुमेगी। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच माकड़ों व भुरीवास के बीच खेला गया जिसमें भुरीवास ने माकड़ों को हराया। इस मौके पर बडबर सरपंच मनोज कुमार, हवासिंह, बलबीर सिंह, भीष्मदेव आर्य, प्रहलाद सैनी, अूरसिंह खांडा, राजेश भुरीवास, रामानंद शर्मा, चंद्रकांत शास्त्री, कृष्ण दौराता, नत्थुराम सकहत क्षेत्र के सैंकड़ों की संख्या में युवा मौजूद रहे।
दो दिन तक चलेगा फाईनल मुकाबला
दो दिन तक चलने वाले फाईनल मुकाबले में विधानसभा की 16 टीमें भाग लेगीं। गर्मी के मौसम को देखते हुए मैच रात्री में आयोजित होगें जिनमें विजेता टीम को 51 हजार, उपविजेता टीम को 31 हजार व तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 21 हजार रूपए का ईनाम दिया जाएगा। प्रतियोगिता के दौरान अनुभवी कोच अपनी सेवाएं देगें। दो साल से आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में क्षेत्र के कबड्डी खिलाड़ी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते है वहीं प्रतियोगिता का आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
नौरंग डांगी ने शुरू की क्षेत्र में एक अनुठी पहल
ढ़ाणा निवासी समाजसेवी व भामाशाह नौरंग डांगी समय-समय पर क्षेत्र में होने वाले समाजिक सरोकारों में अपनी भागीदारी निभाते रहते है। डांगी की क्षेत्र के युवाओं के कैरियर को लेकर अलग सोच है जिसे वे साकार करने में लगे हुए है उनका कहना है कि आज के समय में युवाओं का खेलों में अच्छा भविष्य है जिसको लेकर उन्होनें यह कदम उठाया जिसे काफी सराहा गया है। प्रतियोगिता के दौरान सूरजगढ़ विधानसभा में आठ ब्लॉक बनाकर उनके मैच करवाए जाते है। ब्लॉक स्तर की विजेता व उप विजेता टीमों का फाईनल मुकाबला हर बार बुहाना उपखंड में आयोजित किया जाता है जिसमें काफी संख्या में लोग एकत्रित होते है। वहीं प्रतियोगिता के फाईनल मुकाबले में हर बार किसी अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी को बुलाया जाता है जिससे क्षेत्र के युवा काफी प्रभावित होते है व उनकी सफलता को देखकर युवाओं में खेलों के प्रति रूची बढ़ती है। रविवार को नौरंग डाग़ी ने एक कदम और बढ़ते हुए घोषणा की विधानसभा की हर पंचायत में तीन क्रिेकेट टीमों का गठन कर खिलाडिय़ों को आगे बढ़ाने के लिए क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज किया जाएगा।