सूरजगढ़ [कृष्ण कुमार गाँधी ] पुलिस ने जुआ एक्ट में कार्यवाही करते हुए चार जनों को गिरफ्तार कर लिया। एचसी सुरेश कुमार ने बताया कि मुखबिर से सुचना मिली की भावठड़ी गांव में सार्वजनिक जगह पर कुछ लोग ताशपत्ति पर जुआ खेल रहे है। सुचना पर सोमवार रात करीब दो ढ़ाई बजे पुलिस जब मौके पर पहुंची तो कैलाश पुत्र धर्मपाल, सोमवीर पुत्र कुरडाराम निवासी ढ़ाणी रहीमपुर हरियाणा व नरेश पुत्र धर्मपाल, रमेश पुत्र गोपीराम निवासी भावठड़ी ताशपत्ति पर जुआ खेल रहे थे। पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 22580 रूपए जुए की रकम जब्त की।