सूरजगढ़ [कृष्ण कुमार गाँधी ] विधानसभा चुनावों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पंचायत समिति सभागार में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन कर मतदान करने की अपील की गई। बाल विकास परियोजना अधिकारी विनिता श्रीवास्तव ने बताया कि शुक्रवार सुबह 11 बजे पंचायत समिति सभागार में तहसीलदार सुमन चौधरी की अध्यक्षता में नि:शुल्क मेहंदी रचाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें महिलाओं के हाथों में मेहंदी से मतदान महादान, वोट देना हमारा अधिकार है, चलो करो मतदान, वोट फोर इंडिया जैसे स्लोगन लिखे गए। इस दौरान बाल विकास विभाग के कार्मिक, आशा सहयोगीनें आदि ने महिलाओं ने मतदान महादान, निर्भिक होकर वोट डालने जाएगें जैसे नारे बोले।