सूरजगढ़[कृष्ण कुमार गाँधी ] कस्बे के आरकेजेके बरासिया कॉलेज में आयोजित एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर के दौरान जागरूकता रैली निकाली गई वहीं स्वयं सेवकों द्वारा श्रमदान किया गया। मंगलवार को शिविर के चौथे दिन गोद गांव बावरिया बस्ती में स्वयं सेवकों ने श्रमदान कर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। कॉलेज प्रचार्य डॉ. रवि शर्मा व भरत शर्मा के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने कस्बे में साक्षरता रैली निकालकर कन्या भु्रण हत्या, दहेज प्रथा, स्त्री शिक्षा, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया। बोद्धिक सत्र प्रथम व द्वितीय के दौरान दहेज प्रथा एक अभिशाप व भ्रष्टाचार विषय पर सेमीनार आयोजित किया गया जिसमें मदर टेरेसा ग्रुप प्रथम व विवेकानंद ग्रुप द्वितीय स्थान रहे दुसरे सेमीनार में महाराणा प्रताप ग्रुप प्रथम व सुभाष चन्द्र बोस द्वितीय स्थान पर रहे। विजेता ग्रुप को पुरस्कृत किया गया।