झुंझुनूताजा खबरधर्म कर्म

सूरजगढ़ में रामकथा में सातवें दिन भी उमड़ा जन सैलाब

सूरजगढ़[कृष्ण कुमार गाँधी] पिछले सप्ताह भर से लक्ष्मण की ढ़ाणी तन बडबर में चल रही राम कथा को सुनने के लिए सातवें दिन भी श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा। कोलकाता से पधारे कथा वाचक श्रवण कुमार व्यास पिछले सात दिनों से अपनी मध्ुार वाणी से राम कथा का सुंदर वाचन कर श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर रहे है। कथा के सातवें दिन व्यास जी ने श्रद्धालुओं को भक्ति में आशक्ति का महत्व समझाते हुए बताया कि सबरी भगवान राम की भक्ति में इतनी आशक्त थी की भगवान राम को स्वयं चलकर उनके द्वारा्र आना पड़ा और उनके प्रेम में झुठे बेर खाने पड़े। कथा का आयोजन ढ़ाणी लक्ष्मण निवासी हाल आबाद कोलकाता स्व. चिरंजीलाल बोहरा परिवार की तरफ से गांव में निर्मित संकट मोचन हनुमान मंदिर के प्रथम वार्षिकोत्सव पर उनके सुपुत्रों विद्याधर चोटिया, पवन कुमार द्वारा करवाया जा रहा है। इस दौरान भगवान राम और भक्त हनुमान के भावुक मिलन की मनमोहक झांकी निकाली गई जिसे देखकर श्रोता भी भव विभोर हो गए। इस मौके पर पूर्व सरपंच ओमप्रकाश, रमेश कौशिक, शंकरलाल शर्मा सहित भारी संख्या में महिला पुरूष मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button