उपबंधाें का उल्लंघन पाये जाने पर सात सिलेण्डर किये जब्त
सीकर, जिला कलेक्टर डॉ. अमित कुमार यादव एवं जिला रसद अधिकारी, सीकर कपिल कुमार उपाध्याय के निर्देशन में सोमवार को जिले में घरेलू गैस सिलेण्डरों के व्यवसायिक दुरूपयोग एवं अनाधिकृत कार्यो में उपयोग करने की रोकथाम के लिए गठित प्रवर्तन स्टाफ की टीम द्वारा आकस्मिक जांच की गई जिसमें प्रवर्तन निरीक्षक अंशु तिवाडी, सुनील धायल, अशोक पचार एवं सुनीता वर्मा शामिल रहें।
जिला रसद अधिकारी उपाध्याय ने बताया कि प्रवर्तन स्टाफ की टीम द्वारा मैसर्स महालक्ष्मी मिष्ठान भण्डार, खाटुश्यामजी से चार घरेलू सिलेण्डर, मैसर्स बालाजी रेस्टोरेन्ट, खाटुश्यामजी से एक घरेलू सिलेण्डर, मैसर्स होटल श्याम कृपा, खाटुश्यामजी से एक घरेलू सिलेण्डर, मेला मजिस्ट्रेट परिसर के नजदीक स्थित एक टी स्टाल के यहां घरेलू गैस सिलेण्डरों को फास्ट फूड, मिठाई व नाश्ता एवं अन्य खाद्य पदार्थ बनाने के लिये अनाधिकृत एवं असुरक्षित तरीके से प्रयोग में लिये जाने पाये जाने पर द्रवित पेट्रोलियम गैस आपूर्ति संबंधी उपबंधो का स्पष्ट उल्लंघन पाये जाने पर मौके पर सिलेण्डरों को जब्त कर कार्यवाही अंजाम दी गई। उन्होंने बताया कि आगे भी इसी तरह की कार्यवाही पूरे जिले में की जावेगी।