झुंझुनूताजा खबर

सर्वे में लगे कर्मचारी ग्राम पंचायतों से लेंगे मास्क, सेनेटाइजर

जिला परिषद सीईओ रामनिवास जाट ने दिए आदेश

झुंझुनूं, जिले में लोक डाउन के चलते ग्राम स्तरीय कर्मचारियों को मास्क, सेनेटाइजर आदि की आवश्यकता होने और समाचार पत्रों में आ रही खबरों के मद्देनजर जिला परिषद सीईओ रामनिवास जाट द्वारा सभी पंचायत समितियों को ऐसी आवश्यक सामग्री खरीदकर ग्राम पंचायत स्तर पर उपलब्ध करवाने के आदेश दिये गये है। जारी आदेशों के अनुसार प्रत्येक ग्राम पंचायत अपने फण्ड से 50 हजार रुपये तक का खर्चा कोरोना आपदा के दौरान सर्वे तथा सहायता में लगे ग्राम स्तरीय कर्मचारियों के लिये मास्क, सेनेटाइजर, साबुन, सोडियम हाइपो क्लोराइड, आदि उपलब्ध करवाने के लिये कर सकते हैं। जो कर्मचारी स्वयं के स्तर पर रुमाल, मास्क, साबुन आदि खरीदकर ग्राम पंचायत को बिल देंगे, उन्हें अधिकतम 500 रुपये तक का भुगतान ग्राम पंचायत द्वारा कर दिया जायेगा। ग्राम पंचायत तथा पंचायत समितियों द्वारा स्थानीय स्वयं सहायता समूह द्वारा सूती कपड़े के मास्क तैयार करवाये जा रहे हैं, जिन्हें धोकर कई बार उपयोग किया जा सकेगा।

Related Articles

Back to top button