चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

पीएचसी केड का एंकवास और सीएचसी उदयपुरवाटी का लक्ष्य के लिए हुआ असेसमेंट

झुंझुनूं, शुक्रवार को जिले के दो चिकित्सा संस्थानो का नेशनल असेसमेंट टीम द्वारा असेसमेंट किया गया है। सीएमएचओ डॉ राजकुमार डाँगी ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर वाटी के लेबर रूम का लक्ष्य कार्यक्रम के लिए असेसमेंट शुक्रवार को किया गया जिसमें क्वॉलिफाई होने पर 2 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि 3 साल तक प्रतिवर्ष मिलेगी। डिप्टी सीएमएचओ व नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ भंवरलाल सर्वा ने बताया कि जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केड का नेशनल क्वॉलिटी एश्योरेंस प्रोग्राम के तहत शुक्रवार को नेशनल असेसर डॉ राजेश पटेल औऱ डॉ राठी बालाचंद्रन ने असेसमेंट किया। क्वालीफाई होने पर 3 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रतिवर्ष तीन साल तक मिलेगी। इस अवसर पर बीसीएमओ डॉ मुकेश भूपेश, सीएचसी प्रभारी डॉ मनोज सैनी, डॉ मीनाक्षी, केड प्रभारी डॉ चन्द्र प्रकाश, असेसर डॉ नवीद अख्तर, बीपीएम आशा सैनी, लेखाकार देवेंद्र सिंह शेखावत, नर्सिंग अधिकारी सुभाष चन्द्र, रचना कुमारी, राकेश बुडानिया, सरिता, पुष्पा, राहुल, लोकेश और राजबाला मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button