ताजा खबरसीकर

स्वच्छ भारत अभियान 2.0 सम्पन्न

01 से 31 अक्टूबर तक जिले में संचालित

सीकर , नेहरू युवा केन्द्र,सीकर द्वारा 01 से 31 अक्टूबर तक जिले में संचालित स्वच्छ भारत अभियान का सोमवार को भादवासी रोड़ पर युवाओं द्वारा श्रमदान कर प्लास्टिक कचरे को इकठ कर इस अभियान का विधिवत् समापन किया । विवेकानन्द डिफ़ेन्स एकेडमी के संचालक प्यारेलाल ने उपस्थित स्वयं-सेवकों से रूबरू होकर स्वच्छ भारत अभियान को एक घर-घर, गांव-गांव एक जन-आंदोलन के रूप में चलाने का आह्वान किया । उन्होनें कहा कि सींगल यूज प्लास्टिक को रोकने के लिये युवा जनता को जागरूक करे ताकि इसके उपयोग को रोका जा सके। इस अवसर पर ज़िला युवा अधिकारी तरुण जोशी ने बताया कि ग्रामीण युवा मण्डलों एवं केन्द्र के राष्ट्रीय युवा स्वंयसेवकों द्वारा जन-भागीदारी से गांव-गांव में स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत पूरे माह स्वच्छता की गतिविधियों का आयोजन कर प्लास्टिक कचरे को इकट्ठा कर निस्तांतरण किया गया।

Related Articles

Back to top button