चुरूताजा खबर

सांसद ने रेल मंत्री से मुलाकात कर की रेल सुविधाओं में विस्तार की मांग

सांसद राहुल कस्वां ने आज रेल मंत्री पियूष गोयल से की मुलाकात

चूरू, सांसद राहुल कस्वां ने आज रेल मंत्री पियूष गोयल से उनके कार्यालय में मुलाकात कर चुरू लोकसभा क्षेत्र के रेल सुविधा से सम्बंधित विभिन्न मुद्दों से अवगत करवाया | सांसद राहुल कस्वां ने रेल मंत्री पियूष गोयल को चुरू लोकसभा क्षेत्र की रेल सुविधायों के विस्तार से सम्बंधित विभिन्न मांगों से अवगत करवाया | उन्होंने रेल मंत्री को अवगत करवाया कि जोधपुर से दिल्ली सराय रोहिल्ला गाडी संख्या 22481/82 दिल्ली सुबह 5.20 पर पहुंच जाती हैं व रात्रि को 23.15 पर वापिस जोधपुर के लिए रवाना होती हैं, यह गाडी 17 घंटे से अधिक समय तक दिल्ली सराय रोहिल्ला स्टेशन पर खड़ी रहती हैं | अगर इस गाडी को हरिद्वार या न्यू ऋषिकेश तक बढाया जाता हैं तो मेरे लोकसभा क्षेत्र के आमजन को इसका बहुत फायदा मिलेगा और हरिद्वार के लिए प्रतिदिन एक नई ट्रेन क्षेत्र को मिल सकेगी | इसी प्रकार कोटा जयपुर गाडी संख्या 12807/08 को हिसार तक वाया सीकर, झुंझुनू, लोहारू, सादुलपुर बढ़ाये जाने का प्रस्ताव रेल मंत्रालय द्वारा दिया गया हैं, सांसद राहुल कस्वां ने मंत्री को बताया की चुरू लोकसभा क्षेत्र के अनेक विद्यार्थी कोटा पढाई के लिए जाते हैं, इस गाडी का विस्तार हो रहा हैं तो हफ्ते में कम से कम 3 दिन उक्त गाडी को वाया सीकर, चुरू सादुलपुर भी चलाया जावे ताकि चुरू लोकसभा क्षेत्र के छात्र छात्राओं को भी इस गाडी का पूरा लाभ मिल सके | सांसद ने बताया कि सादुलपुर हनुमानगढ़ व चुरू जयपुर खंड का आमान परिवर्तन का कार्य पूर्ण हो चूका हैं, लेकिन अभी भी इन मार्गों पर गाड़ियों की संख्या पर्याप्त नहीं हैं | आमजन के द्वारा पिछले काफी समय से श्रीगंगानगर – दिल्ली, श्रीगंगानगर – जयपुर, श्रीगंगानगर – बीकानेर व श्रीगंगानगर – जोधपुर की तरफ गाड़ी चलाये जाने की मांग की जा रही हैं | अतः उक्त सभी मार्गों पर जल्द से जल्द गाड़ियों का सञ्चालन शुरू किया जावे | साथ ही उन्होंने तिलक ब्रिज – श्रीगंगानगर पेसेंजेर गाडी संख्या 54767/68 के अनुपशहर स्टेशन पर व श्रीगंगानगर – बांद्रा गाडी संख्या 19707/08 के सिधमुख स्टेशन पर ठहराव की भी मांग की | माननीय रेल मंत्री जी ने जल्द से जल्द कार्यवाही किये जाने हेतु अधिकारीयों को निर्देशित किया |

Related Articles

Back to top button