चुरूताजा खबर

स्वाधीनता सेनानियों के दम पर ही मिली आजादी

जिलेभर में मनाया गया अगस्त क्रांति सप्ताह

चूरू, कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग, जिला प्रशासन एवं महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को शुरू हुए अगस्त क्रांति सप्ताह के दौरान जिलेभर में वृक्षारोपण एवं विचार गोष्ठियों का आयोजन किया गया। इसी क्रम में सुजानगढ़ में एसडीम धर्मराज गुर्जर, संयोजक सविता राठी, पूर्व जिला प्रमुख भंवर लाल पुजारी, अमित मारोठिया आदि ने स्वाधीनता सेनानी हरिराम ढाका के गांव नौरंगसर जाकर उनका सम्मान किया। इस मौके पर पुजारी ने कहा कि ढाका जैसे स्वाधीनता सेनानियों के दम पर ही आज हम खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं। सविता राठी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से भेजे गए पत्र का वाचन किया। महिलाओं ने बधाई के गीत गए। इस दौरान निवर्तमान प्रधान गणेश ढाका, भगवान ढाका व अमित मारोठिया ने विचार व्यक्त किए। बाद में पशु अस्पताल नाथोतालाब के पास गांधी वाटिका निर्माण के तहत पौधरोपण किया गया। नगरपरिषद की ओर से 150 पौधे लगाए गए। पशु चिकित्सक लालचंद शर्मा की अगवानी में एसडीएम, सभापति सिकंदर अली खिलजी, सविता राठी व दिनेश पीपलवा सहित एनएसएस विद्र्याथियों ने पौधे लगाने में सहयोग किया। बाद में सभी अतिथियों की मौजूदगी में गांधी चौक में भारत छोड़ो आंदोलन पर विचार गोष्ठी हुई, जिसमें वक्ता कमला शर्मा व रामेश्वर खीचड़ ने विचार व्यक्त किए। इस दौरान विद्याधर बेनिवाल व इदरीश गौरी भी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button