उत्कृष्ठ एवं सराहनीय कार्य करने वाले लोगों का होगा सम्मान
झुंझुनू, जिला कलेक्टर रवि जैन ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी 71 वे गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह स्वर्ण जयंती स्टेडियम में धूमधाम, हर्षोल्लास एवं भव्यता के साथ मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 26 जनवरी को प्रातः 9ः15 बजे मुख्य अतिथि द्वारा स्वर्ण जयंती स्टेडियम पर ध्वजारोहण किया जाएगा। इससे पूर्व कलेक्ट्रेट में भी जिला कलेक्टर प्रातः 8.30 बजे ध्वजारोहण करेंगे। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण करने के बाद परेड़ का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली जाएगी और पुलिस बैण्ड द्वारा राष्ट्रीय धुन और गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। महामहिम राज्यपाल के संदेश का वाचन अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेन्द्र अग्रवाल करेंगे। शहर की विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राओं की ओर से शारीरिक व्यायाम का प्रदर्शन किया जाएगा। समारोह के दौरान शहीद सैनिकों के आश्रितों का सम्मान किया जाएगा। वहीं विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले लोगों का भी मुख्य अतिथि महोदय द्वारा सम्मान किया जाएगा। जिला मुख्यालय के स्वर्ण जंयती स्टेडियम पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में पुलिस के जवानों, भूतपूर्व सैनिकों, होमगार्ड, एनसीसी जूनियर व सीनियर, स्काउट एवं गाईड द्वारा परेड तथा स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा बैण्ड का प्रदर्शन भी किया जाएगा। समारोह में सामूहिक नृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम, झांकी प्रदर्शन तथा राष्ट्रगान का भी प्रदर्शन किया जाएगा।