सहकार भवन में
पलसाना,[राकेश कुमावत] सीकर जिले के पलसाना कस्बे में स्थित सहकार भवन में स्वयं सहायता समूह की एक दिवसीय मीटिंग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नाबार्ड के जिला विकास अधिकारी एम एल मीणा सीकर केंद्रीय सहकारी बैंक सीकर के प्रबंध संचालक बी एल मीणा अधिशासी अधिकारी मोहम्मद इकराम खोखर सीकर केंद्रीय सहकारी बैंक के अधिशासी अधिकारी ज्योति सांई राईंसीएम जयपुर के संकाय सदस्य राजेश कुमार जोशी थे। मुख्य कार्यकारी अधिकारी महादेव सिंह ऐचरा शाहपुरा ने स्वयं सहायता समूह की उपादेयता पर प्रकाश डाला कार्यक्रम में महिला स्वयं सहायता समूह में लोन लेने के तरीके लोन की प्रवृत्ति एवं उनके रूपाय तथा महिला स्वयं सहायता समूह के प्रशिक्षण के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई । एक दिवसीय प्रशिक्षण में मौजूद महिलाओं से प्रबंध संचालक मीणा ने रूबरू होकर उनके काम करने व अन्य तरीकों की जानकारी ली तथा उनको कहा कि स्वयं सहायता समूह के बाद महिलाओं को अब दूसरे पर आश्रित नहीं रहना पड़ रहा है। इस मौके पर काफी महिला सदस्य एवं गणमान्य जन मौजूद थे।