केसरिया हिन्दू वाहनी सीकर व भाजपा कार्यकर्ताओं ने
श्रीमाधोपुर,[अमरचंद शर्मा] कांवट के निकटवर्ती घसीपुरा मे कोरोना वैश्विक महामारी के संकट में स्वास्थ्य सेवाएं देकर जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने वाले डाक्टर यौद्धाओं का केसरिया हिन्दू वाहनी सीकर व भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत कर केसरिया दुप्टा के साथ सम्मान पत्र भेंट किया। जिला प्रभारी ललित कुमार सैन ने बताया कि इस अवसर पर स्वास्थ्य यौद्धाओं डाॅ रामजीलाल सामोता सर्जन सीएचसी कांवट, डॉ प्रभव सामोता चिकित्सा अधिकारी सीएचसी कांवट, नर्सिंग इंचार्ज ओमप्रकाश खोखर सीएचसी कांवट, एएनएम मैनका चौधरी घसीपुरा, मोहित योगी पुजारी शिव मंदिर, बाबूलाल दवात का कोरोना काल में जरूरतमंदों की सराहनीय सेवाओं के लिए पुष्प माला पहनाकर व दुपट्टा ओढाकर सम्मान किया गया। स्वास्थ्य यौद्धाओं ने ग्राम कांवट, घसीपुरा, भादवाड़ी, जुगलपुरा व लोहरवाड़ा के जरूरतमंदों लोगों को दूसरी बार खाद्य सामग्री के किट वितरण किया। इस मौके पर भाजपा मण्डल कांवट अध्यक्ष रंगलाल स्वामी, सहसयोंजक महेन्द्र सिंह खोखर, केसरिया हिन्दू वाहनी सीकर के प्रभारी ललित कुमार सैन, एड. प्रकाश चन्द मुण्ड भाजपा, रामवतार खोखर, रामसिंह आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम से पहले केसरिया हिन्दू वाहनी के प्रभारी ललित कुमार सैन ने उप स्वास्थ्य केन्द्र घसीपुरा को सोडियम हाईप्रोक्लोफाइड से सैनिटाजर किया गया। भाजपा के कार्यक्रताओं ने लोगों को मोदी सरकार के कार्यकाल के दौरान विकास कार्यों व योजनाओं का पत्रक वितरण कर योजनाओं की जानकारी दी।