ताजा खबरपरेशानीसीकर

दांतारामगढ़ क्षेत्र में पानी की गम्भीर समस्या, जल के लिए जंग

दोनों पार्टियों की राज्य और केंद्र में सरकार फिर भी पानी नही

दांतारामगढ़,[लिखा सिंह सैनी] तहसील क्षेत्र में पानी की समस्या गांव-ढाणियों में दिन – प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। कई ग्रामीण निजी खर्चे पर पानी के टैंकर गिराने को मजबूर हैं। गर्मी के मौसम में सरकार द्वारा टैंकरों की व्यवस्था नहीं है। पूर्व सरकार के समय भी जनप्रतिनिधि सुरेरा के पास से पानी लाने के वादे करते थे। चुनावों के समय में विधायक कुंभाराम लिफ्ट परियोजना के तहत पानी की लाने के वादा करते थे परंतु क्षेत्र में पानी की समस्याओं का समाधान नहीं करते। वर्तमान में विधायक की पार्टी की प्रदेश में सरकार है ओर सांसद की केन्द्र में सरकार है लगातार दूसरी बार परंतु फिर भी दांतारामगढ़ क्षेत्र में पानी की  व्यवस्था नही हो पा रही है। पास ही की विधानसभा क्षेत्र नांवा में  गांव ,गांव में पीने के पानी की घर ,घर में अच्छी व्यवस्था है, जबकि दांतारामगढ़ में पानी विकट समस्या है। दोनों पार्टियों के जनप्रतिनिधि मिलकर राज्य व केंद्र सरकार से क्षेत्र में पानी की व्यवस्था करें तो बने बात। दिन प्रतिदिन बढ़ती गर्मियों में पानी की अधिक आवश्यकता होती है परंतु क्षेत्र में पानी नहीं है क्षेत्र को पहले ही रेड जोन घोषित किया जा चुका है। दांतारामगढ़ के युवाओं ने पार्टीबाजी से हटकर सोशल मीडिया पर पानी की जंग के लिए जबरदस्त अभियान चालू कर दिया जल्दी ही पानी के लिए संघर्ष किया जायेगा, अब आश्वासन नहीं पानी चाहिए।

Related Articles

Back to top button