चुरूताजा खबर

स्वास्थ्य व आयुर्वेद विभाग की टीम ने घर घर जाकर किया सर्वे

सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने हेतु किया प्रेरित

सरदारशहर,[दीनदयाल लाटा] कोरोना महामारी के विरुद्ध जंग में स्वास्थ्य व आयुर्वेद विभाग की टीम विभिन्न वार्डों में घर-घर जाकर सर्वे कर रही है और लोगों को इस महामारी से बचाव व सुरक्षा के लिए जागरूक कर रहे है। वार्ड नंबर 5 व 6 में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ मधु दीक्षित के सुपरविजन में घर-घर जाकर सर्वे किया गया जिसमें बचाव के लिये निर्धारित सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्यता से करने के लाभ बताये व अपनाने हेतु प्रेरित किया। इस बीमारी के लक्षणों के बारे में बताते हुए इससे बचाव के उपायों के बारे में लोगों को जानकारी दी। उन्होंने रोग प्रतिरोधक क्षमता बनाये रखने के लिये आयुर्वेदोक्त दिनचर्या का पालन करने, बार बार गर्म पेय पदार्थों, विटामिन सी बहुल ऋतुफलों का सेवन करने व स्वच्छता का विशेष रूप से ध्यान रखने, बार बार हाथों को साबुन से धोने के लिए प्रेरित किया। टीम में मेल नर्स सुरेन्द्र जोशी, ए.एन.एम. सुधा, प्रभा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुमन जांगिड़, सन्तोष, सरला चौधरी व आशा सहयोगिनी स्वाति सेन, सुनीता व सुमन कंवर ने शामिल रहकर उत्साहपूर्वक कार्य किया। डॉ दीक्षित नें आमजनों को सरकार व प्रशासन के निर्देशों की पूर्ण पालना कर इस महामारी से बचाव के लिए प्रेरित किया ।

Related Articles

Back to top button