लोहिया सीनियर सैकंडरी स्कूल में
चिड़ावा, कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण सरकार द्वारा किये गए लॉक डाउन से प्रभावित लोगों के लिये भोजन की व्यवस्था कोरोना हेल्प वार्ड नम्बर 13, में 30 मार्च से लगातार चालू है,जिसमे सुबह और शाम लगभग 600 लॉक डाउन प्रभावित लोग लाभान्वित हो रहे है। लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर लोहिया सीनियर सैकंडरी स्कूल में चल रही इस रसोई में 1 अप्रेल से लगातार दोनो समय सेवाभावी लोगो द्वारा चपाती बनाई जा रही है और चावल भी दिए जा रहे है। सभी के सहयोग से चल रही इस रसोई के सभी स्वयंसेवको का प्रण है कि जब तक लॉक डाउन चलेगा तब तक सेवा की जाएगी। इस रसोई के माध्यम से नगरपालिका सफाई कर्मचारियों के भोजन की व्यवस्था भी की जा रही है। लोहिया स्कूल निदेशक राम सिंह नेहरा, नगरपालिका उपाध्यक्ष राजकुमार राव, जगदेव सिंह राठौड़, लोहिया स्कूल सचिव प्रदीप नेहरा, सुनील सिद्गड, जगदीश हलवाई के नेतृत्व में इस पुनीत कार्य मे महावीर इंटरनेशनल इंद्रधनुष सचिव कन्हैया लाल लाठ, राकेश मान, मुकेश जांगिड़, दिनेश अडूकिया, ईशवर बुगालिया, कृष्ण जांगिड़ अनिल अग्रवाल, ओमप्रकाश बरवड़, सुरेंद्र पारीक,सुरेश भालोठिया, पवन राठौड़,प्रमिल वर्मा, बाबूलाल वर्मा, प्रदीप मोदी, विक्की वर्मा, मनीष वर्मा, अजित, लोकेश, अनुराग,राजू, महिपाल, अनूप भाटी, सर्वेश आदि अपना सहयोग दे रहे है।