किसी बड़े लक्ष्य को पाने के लिए संगठन की महत्ती आवश्यकता होती है – मुख्य अतिथि गौड़
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] सैनी समाज कर्मचारी व अधिकारी सेवा संस्थान की नवनियुक्त कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह स्थानीय श्री हनुमान पार्क के पास स्थित सैनी समाज अतिथि भवन के प्रांगण में चुरु जिलाध्यक्ष शंकरलाल बालाण की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। महात्मा ज्योतिबा फुले के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ प्रारंभ हुए कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि सैनी समाज रतनगढ़ ईकाई अध्यक्ष महेश कुमार गौड़ ने सम्बोधित करते हुए कहा कि संगठन में शक्ति होती है। किसी बड़े लक्ष्य को पाने के लिए संगठन की महत्ती आवश्यकता होती है। आयोजित शपथ ग्रहण समारोह को सम्बोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि सैनी समाज संरक्षक मदनलाल कम्मा ने कहा कि समभाव से समाज की सेवा के लिए कार्यकर्ताओं को संयम रखते हुए शिक्षा का प्रचार प्रसार करना चाहिए। शिक्षा व संगठित होकर ही हम समाज व देश को उन्नति की ओर ले जा सकते हैं। आयोजित कार्यक्रम को सैनी समाज संरक्षक ओमप्रकाश टाक, जिला महासचिव पन्नालाल दईया, पूर्व जिलाध्यक्ष ओंकारमल बालाण आदि ने भी सम्बोधित किया। भवन समिति के पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंगोदिया, जयचंद गौड़ भी मंचासीन अतिथि थे। इस अवसर पर मंचासीन अतिथियों का माला, साफा व दुपट्टा ओढाकर अभिनन्दन किया गया तथा नवनियुक्त नगर अध्यक्ष नन्दकिशोर गढवाल का दुपट्टा ओढाकर व नियुक्ति पत्र देकर अभिनन्दन किया गया। आयोजित समारोह में मंचासीन अतिथियों द्वारा नवनियुक्त जम्बोजैट कार्यकारिणी को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई तथा दुपट्टा व नियुक्ति पत्र देकर अभिनन्दन किया गया। पूर्व अध्यक्ष गौरीशंकर खडोलिया ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 25 दिसम्बर रविवार को सैनी समाज प्रतिभा सम्मान समारोह 2022 आयोजित करने का निर्णय लेते हुए तैयारियों पर विचार विमर्श भी किया गया। तथा 27 सितंबर रविवार को महात्मा ज्योतिबा फुले की 132 वीं पूण्यतिथि पर हड्डी व जोड़ चिकित्सा परामर्श शिविर के बारे में तैयारियों पर चर्चा कर जिम्मेदारी सौंपी गई। इस अवसर पर सैनी समाज के बजरंग लाल कम्मा, बनवारीलाल खडोलिया, इंद्रचंद देवड़ा, मोहनलाल राकसिया, अशोक वर्मा, गिरधारीलाल राकसिया, राजेंद्र कुमार टाक, सुरेश कुमार सैनी, श्रवण कुमार कम्मा, शिव कुमार सैनी, शिवम सुईवाल, सांवरमल गौड़, विनोद कुमार गौड़, प्रभूदयाल राकसिया, शंकर लाल खडोलिया, बाबूलाल चौहान, सत्यनारायण गौड़, ओमप्रकाश गौड़, किशनलाल टाक, ओमप्रकाश खडोलिया, राजकुमार खडोलिया, बनवारीलाल खडोलिया आदि सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे। समारोह का संचालन परमेश्वर लाल गौड़ ने किया।